कटिहार के फलका में गंगा स्नान जा रही पिकअप नदी में पलटने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह घटना फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क पर भरसिया पुल के पास हुई जब वाहन मवेशी को बचाने की कोशिश कर रहा था। घायलों को सीएचसी फलका में भर्ती कराया गया है जहां से गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
संवाद सूत्र, फलका (कटिहार)। फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क में भरसीया पुल समीप गंगा स्नान के लिए जा रही एक पिकअप वाहन मवेशी को बचाने के क्रम अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी।
घटना में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतका की पहचान अनन्या कुमारी उम्र-5 वर्ष पूर्णिया जिले के भूरी गांव निवासी की रूप में हुई है। जबकि घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सभी जख्मियों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चार को गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
वहीं, अन्य जख्मी अस्पताल में इलाजरत हैं। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए।
गंगा स्नान को जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार जख्मी रीता देवी उम्र-40 वर्ष का पिछले 30 जुलाई को ससुर कृत्यानंद साह का देहांत हो गया था। जिसके श्राद्ध कर्म संपन्न होने के बाद सभी परिवार पिकअप वाहन से काढ़ागोला गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क में भरसीया पुल समीप मवेशी को बचाने के क्रम में पिकअप नदी में चला गया। जिससे पिकअप वाहन पर सवार अनन्या कुमारी उम्र-5 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी और गुड्डी कुमारी उम्र-25, बजरंगी साह उम्र-25, रिंकू देवी उम्र-35, माला देवी उम्र-60, शिवानी कुमारी उम्र-17वर्ष, कविता देवी उम्र-28 वर्ष, अनिता देवी उम्र-38 वर्ष, लवली कुमारी उम्र- 12 वर्ष सभी पूर्णिया जिले के भूरी गांव निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।