कटिहार में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 5 साल के बच्चे को कुचला
कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह अपने घर के पास खेल रहा था तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, बलिया बेलौन, कटिहार। बलिया बेलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत निस्ता पंचायत के वार्ड संख्या 4 नेकुला गांव में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
गांव के पांच वर्षीय बालक मासूम एनायत रजा पिता मो. शमीम अख्तर की एक तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि घटना के वक्त वह अपने घर के दरवाजे के पास खेल रहा था।
मृतक की मां ने बिलखते हुए बताया कि वह कुछ देर के लिए पास की दुकान पर गई थीं। लौटते समय उन्होंने देखा कि उत्तर दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनके बच्चे को रौंदते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग गई।
घटना की सूचना मिलते ही बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और फरार स्कॉर्पियो की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।