Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ साल पुराना है बनिया टोला राधा कृष्ण मंदिर

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 09:36 PM (IST)

    कटिहार। शहर के बनिया टोला स्थित बाबू नित्यानंद दास राधा कृष्ण मंदिर सौ साल से भी अधिक पुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    कटिहार। शहर के बनिया टोला स्थित बाबू नित्यानंद दास राधा कृष्ण मंदिर सौ साल से भी अधिक पुराना हैे। यह पूरे शहर वासियों के लिए आस्था का बड़ा केन्द्र हैे। जन्माष्टमी का पर्व यहां धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी तैेयारी भी परवान पर हैे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर कमेटी के सदस्य श्यामानंद दास ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण उनके पूर्वज बाबू नित्यानंद दास द्वारा कराया गया था। मंदिर की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस मंदिर की प्रतिमा दूसरे मंदिर की प्रतिमा अवस्थिति से बिल्कुल विपरीत है। राधकृष्ण के सारे मंदिरों में कृष्ण दाहिने तथा राधा बांयी ओर रहती हैे, लेकिन इस मंदिर में राधा दाहिना तथा कृष्ण बांयी ओर स्थित है।

    मंदिर के संस्थापक को स्वप्न आया था कि मंदिर के प्रतिमा विपरित किया जाए। पूजा की तैयारी के विषय में उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को जन्मोत्सव, 26 को नन्दोत्सव तथा 27 को मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ महाआरती का आयोजन होगा। इसी दिन प्रतिमा का विसर्जन भी होगा। मंदिर परिसर में भव्य मेला भी लगता है। पूजा की तैेयारी में आलोकानंद दास, गजनंदन दास, साधन दास, बेचू दास, दयानंद दास आदि जुटे हुए हैें।