Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलराही में नहीं हैं शिक्षक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 07:08 PM (IST)

    कटिहार। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलराही के उत्क्रमण के पांच वर्षों के बाद भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलराही में नहीं हैं शिक्षक

    कटिहार। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेलराही के उत्क्रमण के पांच वर्षों के बाद भी विद्यालयों में शिक्षक की पदस्थापना नहीं हो पाई है। मध्य विद्यालय के शिक्षकों के भरासे बच्चों की पढ़ाई हो रही है। जबकि विद्यालय के उत्क्रमण के बाद आधारभूत संरचना के विकास को लेकर भवन निर्माण कराया गया है, जबकि यहां बच्चे नामांकन भी ले रहे हैं। शिक्षण की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में नामांकित बच्चे मुख्य रूप से निजी कोचिग संस्थानों के भरोसे शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं। अबतक इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था तक नहीं की गई है। गत शैक्षिणिक सत्र में वर्ग नवम में कुल 65 व वर्ग दसम में 54 बच्चे नामांकित थे। जबकि इस वर्ष भी बच्चों ने अपना नामांकन कराया है। वहीं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय संचालन की लचर व्यवस्था पर विद्यालय पोषक क्षेत्र के ग्रामीण व अभिभावकों में काफी आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीण चंदन मंडल, मनोरंजन मंडल, अनिल मंडल, भोला मंडल सहित शीतलपुर पंचायत की मुखिया श्रीति कुमारी आदि ने कहा कि शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने से बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने शिक्षकों के पदस्थापना की मांग की है।

    इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अखलेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के अभाव में विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है। मध्य विद्यालय के शिक्षक से वर्ग संचालन का प्रयास किया जा रहा है। समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है।