कटिहार में स्कूल के कमरे में छात्र को बंद कर घर चली गई थी टीचर, अब DEO ने ले लिया एक्शन
कटिहार के एक स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र गौरव कुमार को शिक्षिका ने कक्षा में बंद कर दिया। छात्र को सोते हुए कक्षा में ही छोड़ दिया गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बची। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच की और लापरवाही बरतने वाली शिक्षिका कामायनी कुमारी को निलंबित कर दिया। प्रधानाध्यापक पर भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

संवाद सहयोगी, कटिहार। शिक्षा विभाग में भी कुछ भी संभव है। मंगलवार को शहरी क्षेत्र के ताजगंज फसिया वार्ड नंबर 45 स्थित मध्य विद्यालय के कक्षा वर्ग में तीन वर्ग के छात्र गौरव कुमार को सोये अवस्था में बंद कर विद्यालय शिक्षक घर चले गए थे।
छात्र जब नींद से जगा तो वर्ग कक्ष बंद था। हालांकि, खिड़की खुली थी। साथ ही आसपास अन्य बच्चें खेल रहे थे। जिसकी नजर खिड़की में फंसे बच्चे पर गई। जिससे स्थानीय लोगों को जानकारी होने के बाद छात्र की जान बच सकी है।
जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया। वहीं, डीईओ राहुल चंद्र चौधरी फसिया मध्य विद्यालय पहुंचकर जांच किया। जिसमें लापरवाही बरतने वाली विशिष्ट शिक्षिका कामायनी कुमारी को निलंबित किया है।
जबकि मो. कलामुद्धीन नगर शिक्षक प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया के द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक लिपि श्रीवास्तव को विद्यालय का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार नहीं सौपा गया था। जिसके कारण नेतृत्वहीन की स्थिति उत्पन्न हुई थी।
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण वर्ग तीन के छात्र विद्यालय अवधि के उपरांत बंद रह गया था। निगम को शिक्षक मो. कलामुद्धीन पर विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंंभ करने को लेकर निर्देशित किया है।
विद्यालय की जांच किया है। लापरवाही बरतने वाले विशिष्ट शिक्षिका कामायनी कुमारी निलंबित किया है। वहीं, निगम को शिक्षक मो. कलामुद्धीन पर विभागीय एवं अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करने को लेकर निर्देशित किया है। - राहुल चंद्र चौधरी, डीईओ कटिहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।