कटिहार में तैनात लोक शिकायत निवारण अधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर छापा, बिहार से यूपी तक मची खलबली
Bihar News कटिहार में अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी मनिहारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा। आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 80 लाख से अधिक की नाजायज संपत्ति अर्जित की है। एसवीयू ने मामला दर्ज कर कोर्ट की अनुमति के बाद यह कार्रवाई की।

जागरण टीम, पटना/कटिहार। राज्य की विशेष निगरानी इकाई ने मनिहारी (कटिहार) में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर छापा मारा है। जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद श्वेता मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की है।
विशेष निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार श्वेता मिश्रा पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्त्रोतो की तुलना में बहुत ही अधिक है।
श्वेता मिश्रा पर कुल रू० 80,11,659/ गैरकानूनी और नाजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के कारण अगल अगल धाराओं में कांड दर्ज किया गया है।
मिश्रा पर वर्णित आरोपो के आधार पर लगभग 84.34 प्रतिशत से अधिक आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है।
कांड के दर्ज करने के बाद अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय में आवेदन देकर तलाशी वारंट लिए गया। इस के आधार पर अभियुक्त के मनिहारी, कटिहार, पटना एवं प्रयागराज में उनके आवास और कार्यालय में तलाशी चल रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि अभियुक्त ने अपने कार्यवधि में विभिन्न जगह पदस्थापित रहने के दौरान अकूत चल और अचल सम्पति अर्जित की।
श्वेता मिश्रा पर यह कोई नया आरोप नहीं है। इसके पूर्व जब वह भोजपुर के आरा के सदर अनुमंडल ब्लॉक में डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित थी उसे वक्त भी उन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इस मामले की बाकायदा जांच भी कराई गई थी।
इतना ही नहीं श्वेता मिश्रा पर लगे आरोपों की गूंज बिहार विधानसभा तक सुनाई पड़ी थी इसके बाद इन्हें सरकार ने डीसीएलआर के पद से मुक्त करते हुए मनिहारी में पदस्थापित कर दिया था।
समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है। अब तक कि कार्रवाई में इनके मनिहारी के ठिकानों से बड़ी नकदी बरामद होने की बात सामने आई है। जांच टीम ने नोटों की गिनती के लिए बाकायदा मशीन भी मंगवाई है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है।
इन स्थानों पर चल रही कार्रवाई
- लोग शिकायत निवारण कार्यालय मनिहारी
- कटिहार के मिर्च बड़ी स्थित श्वेता मिश्रा के आवास
- पटना में शेखपुरा के निकट उनके आराध्य मेंशन के फ्लैट 202
- प्रयागराज में टाइप 2 सदर जिला प्रयागराज के संगम वाटिका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।