Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार से बेंगलुरु का सफर हुआ आसान, त्योहार पर चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें शेड्यूल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 18 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगी और कटिहार सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    Hero Image
    18 सितंबर से चलेगी न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच फेस्टिव स्पेशल ट्रेन। (जागरण)

    संवाद सूत्र, कटिहार। पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने न्यू तिनसुकिया और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच एक जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 05952/05951 (न्यू तिनसुकिया - एसएमवीटी बेंगलुरु - न्यू तिनसुकिया) फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक दिशा में सात फेरों के लिए चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि ट्रेन संख्या 05952 (न्यू तिनसुकिया - एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू तिनसुकिया से 18.45 बजे रवाना होकर रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 09.30 बजे पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05951 (एसएमवीटी बेंगलुरु - न्यू तिनसुकिया) स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से 23.50 बजे रवाना होकर बुधवार को न्यू तिनसुकिया 16.25 बजे पहुंचेगी।

    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में डिब्रूगढ़, धेमाजि, उत्तर लखिमपुर, हारमती, रंगापाड़ा नार्थ, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू-कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, बर्द्धमान, खड़गपुर, कटक, भुवनेश्वर, विजयनगरम, विजयवाड़ा, कटपाडी इत्यादि स्टेशनों पर रुकेगी।

    इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे। यात्रियों की सुविधा और आराम सुनिश्चित करने के लिए एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे। बताया कि इस ट्रेन के परिचालन से कटिहार रेल मंडल के रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    सीपीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। उन्होंने यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन के विवरणों की जांच करने की अपील किया है। जिससे यात्रा में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो।

    comedy show banner