जिले के 45वें एसपी बने जितेंद्र कुमार ने किया पदभार ग्रहण
संवाद सूत्र कटिहार नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे पटना सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित थे। उन्होंने जिले के 45वें एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

संवाद सूत्र, कटिहार : नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे पटना सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित थे। उन्होंने जिले के 45वें एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभाला।
योगदान करने के बाद एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण, शराबबंदी और विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। फरार अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाएगी। जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक के समीप हुई लांड्री संचालक की हत्या मामले का शीघ्र पर्दाफाश कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और विश्वास का माहौल बनाए रखने को लेकर भी काम किया जाएगा।
-----------
फोटो-3केएटी 16
संवाद सूत्र, फलका (कटिहार): फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोल गांव से रविवार को देसी पिस्तौल और नौ जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार तीन लोग सोनू कुमार, धर्मवीर कुमार दोनों खेरिया एवं नायक कुमार सतबेहरी चांदपुर निवासी के विरूद्ध पुलिस ने कांड दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोल गांव में लड़का एवं लड़की पक्ष के बीच एक पंचायत बैठी थी जिसमें आपसी सहमति के बाद लड़की पक्ष की मांग पर वर पक्ष द्वारा रिश्ता खत्म करने के एवज में रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। पंचायत खत्म होने के बाद अचानक लड़की के भाई सोनू कुमार, धर्मवीर कुमार एवं सहयोगी नायक कुमार ने कुछ आपराधिक तत्वों को लेकर बहन के सुसराल में घुसकर अवैध हथियार लहराते हुए मारपीट की थी। मामले में पुलिस ने लड़का के पिता के फर्द बयान पर कांड दर्ज किया। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी बीते देर शाम घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक जांच की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।