स्वजन के सामने बच्चे का अपहरण, सदमे से दादा की मौत
कटिहार के चकला मौलानगर पंचायत में एक छह वर्षीय मासूम कृष्ण कुमार यादव का नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने स्कॉर्पियो से अपहरण कर लिया। इस सदमे से मासूम के ...और पढ़ें
-1750610955212.webp)
छह वर्षीय मासूम कृष्ण कुमार यादव। (फोटो जागरण)
संवाद सूत्र, समेली (कटिहार)। पोठिया थाना क्षेत्र के चकला मौलानगर पंचायत में आपसी विवाद में एक छह वर्षीय मासूम कृष्ण कुमार यादव का स्वजनों के सामने से अपहरण कर लिया गया। इस सदमे से मासूम के चचेरे दादा बैजनाथ यादव (77) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रविवार सुबह की है। अपहृत मासूम के पिता संजय यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो से पहुंचे नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने पहले बच्चे के चाचा सीताराम यादव को रिवाल्वर की नोंक पर ले लिया। इसके बाद दरवाजे पर खेल रहे मासूम को जबरन उठाकर फरार हो गए।
स्वजनों ने पड़ोसी कृपाली यादव और उनकी पत्नी और पुत्र पर अपहरण करवाने का आरोप लगाया है। बताया कि दोनों पक्ष के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। इसे लेकर शनिवार देर रात दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी।
घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बच्चे की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
-विवेक कुमार, थानाध्यक्ष पोठिया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।