दिन में कबाड़ी बनकर करते हैं रेकी, फिर रात को करते थे चोरी; बिहार में पकड़े गए चोर का खुलासा
कटिहार के फलका में कबाड़ी की आड़ में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह दिन में रेकी कर रात में चोरी करता था। गोपालपट्टी में सुरेश मंडल के घर से दो लाख और सोने की चेन चोरी हुई जिसमें एक चोर पकड़ा गया। आरोपी मो. नाजीबुर ने साथियों के नाम बताए। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार)। थाना क्षेत्र में गोपालपट्टी गांव में बुधवार की देर रात एक घर में चोरी के दौरान पकड़ाए चोर के पुलिस के समक्ष खुलासे ने सबको चौंका दिया है।
जिले में चोर का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दिन में गांव देहात में घूम-घूम कर कबाड़ी खरीद करता है और इसी बहाने रेकी कर रात में चिह्नित घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देता है।
पुलिस पूरे गिरोह को शिकंजे में लेने के लिए कार्रवाई में जुट गई है। दरअसल, गोपालपट्टी गांव में हाई स्कूल से सेवानिवृत्त क्लर्क सुरेश कुमार मंडल के घर बुधवार रात चोर ने दो लाख रुपये नकद एवं एक सोने की चेन चोरी कर ली।
चोरी के दौरान गृहस्वामी ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसके अन्य सहयोगी रुपये व चेन लेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपित चोर के पास से एक चाकू व मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान कटिहार प्रखंड के हाजीपुर वार्ड नंबर एक मो. नाजीबुर के रूप में हुई।
उसने अपने साथियों का नाम मो. मुर्शिद हाजीपुर तथा लाइनर का काम करने वाले व्यक्ति का नाम मो. आमीर हाजीपुर निवासी बताया। पीड़ित गृह स्वामी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि बीते बुधवार की रात सभी परिवार खाना खाकर सो गए थे। आधी रात मेरे पुत्र सचिन शरण की नींद खुली तो घर में खट-पट की कुछ आवाज सुनाई दी। पुत्र घर के हाल में जाकर देखा तो दो अज्ञात व्यक्ति हाल में रखे सामान को खोलकर देख रहा था।
एक चोर पकड़ाया
पुत्र द्वारा हल्ला करने पर घर के सभी लोग जाग गए तथा छोटा पुत्र राकी कुमार और हमने मिलकर अज्ञात चोर को पकड़ने का प्रयास किया। तभी एक चाकू से हमला कर भागने लगा। इसी क्रम में पुलिस को सूचना दी गयी। इसके बाद हम सभी लोग एवं पुलिस के सहयोग से भाग रहे एक चोर को पकड़ा गया।
घर का अलमीरा देखा खुला हुआ था और उसमें रखा दो लाख रुपये व एक सोने का चेन गायब थी। इधर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर एक आरोपित मो. नाजीबुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका आपराधिक इतिहास है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ से पता चला कि ये लोग दिन कबाड़ी का काम करते हैं और रात में गृहभेदन। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।