Rahul Gandhi Rally: राहुल गांधी की रैली से लौट रहे समर्थक सड़क दुर्घटना में घायल,बाइक को सामने से मारी टक्कर
कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बखरी के पास राहुल गांधी की रैली देखकर लौट रहे बाइक सवार तीन लोग टाटा सुमो की टक्कर से घायल हो गए। मरघिया निवासी मोहम्मद आफताब आलम मोहम्मद युसूफ और मोहम्मद मलिक को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उन्हें कटिहार रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने टाटा सुमो को पुलिस के हवाले कर दिया।
जागरण संवाददाता, समेली ( कटिहार )। पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बखरी के समीप राहुल गांधी के रैली में देखने आए मरघिया निवासी जो रैली समाप्त होने के बाद अपने घर वापस बाइक से लौट रहे थे कि इसी बीच कुरसेला की तरफ से आ रही टाटा सुमो ने सामने से धक्का मार दिया।
जहां बाइक सवार तीनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु कटिहार रेफर किया गया।
घायलों में मोहम्मद आफताब आलम पिता मोहम्मद वर्जन दूसरा मोहम्मद यूसुफ पिता अताऊर रहमान तीसरा मोहम्मद मलिक पिता अताऊर रहमान सभी मरघिया निवासी वार्ड नंबर 16 का बताया जा रहा है ।
वहीं ग्रामीणों ने गाड़ी टाटा सुमो को पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों ने बताया की चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने जब्त कर पोठिया थाना ले जाया गया। जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।