गणत्रंत दिवस को लेकर बच्चों ने किया परेड का पूर्वाभ्यास
कटिहार। गणतंत्र दिवस की तैयारी भी आरंभ हो चुकी है। मंगलवार को सछ्वावना मैदान में विभिन्न स्
कटिहार। गणतंत्र दिवस की तैयारी भी आरंभ हो चुकी है। मंगलवार को सछ्वावना मैदान में विभिन्न स्कूली बच्चों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। स्काउट गाइड के शिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों को परेड कराया गया। इसकी निगरानी के लिए अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी गुलफाम आजम को प्रतिनियुक्ति किया गया है। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन के समय और उसके उपरांत लगभग एक घंटे तक विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा परेड एवं झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इतना ही नहीं अच्छी प्रस्तुति देने वाले विद्यालय को अनुमंडलाधिकारी और मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। परेड में सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के बच्चों की भागीदारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।