Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी ने रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Mar 2022 11:23 PM (IST)

    संवाद सूत्र कटिहार आम आदमी पार्टी के शिष्ट मंडल ने कुर्सेला स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार समेली हाल्ट को चालू करने एवं सर्वोदय डिग्री कालेज की सड़क को एनओसी प्रदान करने की मांग को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा को निरीक्षण के दौरान ज्ञापन सौपा है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

    संवाद सूत्र, कटिहार: आम आदमी पार्टी के शिष्ट मंडल ने कुर्सेला स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार, समेली हाल्ट को चालू करने एवं सर्वोदय डिग्री कालेज की सड़क को एनओसी प्रदान करने की मांग को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा को निरीक्षण के दौरान ज्ञापन सौपा है। आप के जिला प्रभारी विनोद राज झा ने कहा कि इन सारी मांगों को लेकर पूर्व में धरना प्रदर्शन व सत्याग्रह कर रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके बावजूद भी अब तक कोई पहल नहीं हो पायी हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के महाप्रबंधक को निरीक्षण के दौरान तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है। इसमें कुर्सेला स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार किया जाय, ताकि आए दिन हो रही दुघर्टना से मुक्ति मिल सके। साथ ही समेली हाल्ट जो बन कर वर्षो से तैयार है तथा उद्घाटन का इंतजार कर रही है। इसे अविलंब चालू किया जाए। कुर्सेला पूर्वी केबिन के पास सर्वोदय डिग्री महाविद्यालय के संपर्क सड़क को एनओसी दिया जाए, ताकि बरसात के चार महीने छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो सके। इस मौके पर गोपाल साह, मनोज जायसवाल, पवन साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------

    संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार): आजमनगर रोड स्टेशन पर कंचनजंघा एक्सप्रेस तथा तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस के पुन: ठहराव की मांग तेज हो गई है। यात्रियों द्वारा दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है।

    ज्ञात हो कि लाकडाउन के पूर्व इन दोनों ट्रेनों का ठहराव आजमनगर रोड स्टेशन पर होता था। लाकडाउन के नियमों में नरमी के बाद जब ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ तो उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव आजमनगर रोड स्टेशन पर बंद कर दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोग जिनका बंगाल से व्यावसायिक या पारिवारिक संबंध है। उनको आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। आजमनगर प्रखंड़ मुख्यालय सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायी पश्चिम बंगाल से माल लाकर बेचते हैं। इसके लिए उनका बंगाल आना जाना लगा रहता है। वहीं राधिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग भी यात्री कर रहे हैं। ताकि रायगंज बा•ार से संपर्क आसान हो सके। तीनों ट्रेनों के ठहराव को ले रेल मंत्रालय तथा सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी से ग्रामीण अक्षय कुमार सिंह, भरत कुमार राय, रामजी सिंह, रामजी केसरी, मनोज कुमार भगत, सुनील कुमार सिन्हा लगातार मांग कर रहे है।