रेल महाप्रबंधक आज पहुंचेंगे कटिहार, जोगबनी रेलखंड का करेंगे निरीक्षण
कटिहार। एनएफ रेलवे के रेल महाप्रबंधक संजीव राय 24 जून की सुबह कटिहार पहुंचेंगे। यह
कटिहार। एनएफ रेलवे के रेल महाप्रबंधक संजीव राय 24 जून की सुबह कटिहार पहुंचेंगे। यहां अल्प विराम के बाद वे कटिहार-जोगबनी रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान रेलखंड के विभिन्न स्थलों पर चल रहे निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति को भी देखेंगे। सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि जोगबनी रेलखंड में चल रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वे शाम साढ़े पांच बजे कटिहार 5.30 लौटेंगे और फिर बाद में गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।