Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS पर बोला हमला, तेजस्वी ने कहा- हम बिहारी चूना को खैनी में रगड़ देते हैं

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर दलितों और ओबीसी को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि देश का धन कुछ लोगों के हाथों में है। राहुल ने बेरोजगारी और वोट चोरी के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 12:23 AM (IST)
    Hero Image
    बीजेपी चाहती दलित सबसे नीचे रहे और ओबीसी-ईबीसी दबी रहे: राहुल

    संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार)। वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में कटिहार पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर तो निशाना साधा ही, साथ ही अपनी बातों से पिछड़ों और अतिपिछड़ों को भी साधने का प्रयास किया।

    शनिवार को कदवा विधानसभा क्षेत्र के कुम्हरी चौक पर आयोजित सभा में राहुल ने कहा कि दो विचारधाराएं चल रही हैं। एक संविधान के अनुरूप है जबकि दूसरी भेदभाव वाली है। बीजेपी चाहती है दलित सबसे नीचे रहे, ओबीसी-ईबीसी दबी रहे। देश का पूरा धन 10-15 लोगों के हाथों में हो। यह संविधान बचाने की लड़ाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी पर भाजपा को घेरते हुए राहुल ने कहा कि पहले सभी सेक्टर में गरीबों के लिए दरवाजा खुला था। अब सभी जगह बंद हो गया है। सारे सेक्टर पर नरेन्द्र मोदी, अमित शाह एवं आरएसएस का कब्जा है। अडानी को हजारों करोड़ ऋण मिलता है, लेकिन गरीबों को बैंक ऋण नहीं देता।

    बिहार में बेरोजगारी है। बिहार के किसान के मरने पर लोन माफ नहीं होता, मगर अरबपतियों का कर्जा माफ होता है। कहा कि एक भी वोट चोरी होने नहीं देना है। राहुल ने भाजपा पर महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह बिहार में वे वोट की चोरी करना चाहते हैं।

    लाखों लोगों का वोट बिहार में काटा है। इसलिए वोटर अधिकार यात्रा हमने शुरू की। यात्रा में लाखों का समर्थन मिला। राहुल ने वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा दिया। साथ ही कहा कि अडानी की शादी दिखाई जाती लेकिन गरीबों की मजबूरी नहीं दिखाई जाती है।

    हम बिहारी चूना को खैनी में रगड़ देते हैं: तेजस्वी 

    सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के माध्यम से वोट चोरी का अभियान चला रही है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जुमलेबाजी करते हैं। इतने दिनों से जुमला ही सुना रहे हैं। हम पर केस कराया गया। इसका कारण था कि तेजस्वी ने कहा था कि मोदी जुमले की बरसात करने बिहार आ रहे हैं, लेकिन हम केस से नहीं डरने वाले हैं। हिम्मत है तो देश के हर थाने में केस दर्ज करा दें। हम बिहारी डरते नहीं हैं। हम बिहारी चूना को खैनी में रगड़ देते हैं। वोट चोरी नहीं करने दी जाएगी।

    तेजस्वी ने कहा कि एनडीए का मतलब ही है नही देंगे अधिकार। बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी। सभा में तकरीबन एक घंटे से अधिक बिलंब से पहुंचने के बाद भी भीड़ राहुल गांधी को सुनने को व्याकुल थी।

    लोग नारे लगा रहे थे। सभा में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सांसद तारिक अनवर, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, बलरामपुर के माले विधायक महबूब आलम, पूर्व विधायक पूनम पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे।