Katihar News: पुलिस गश्ती वाहन की चपेट में आने से बच्चा जख्मी, ग्रामीणों ने की चालक की पिटाई
कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में एक पुलिस वाहन ने 5 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस वाहन चालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सामान्य कराया।

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार)। थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क में निसुंदरा पुल के समीप पुलिस की गश्ती वाहन ने एक पांच वर्षीय बालक को ठोकर मार दी। जख्मी बालक की पहचान निसुंदरा टोला निवासी मो इसराफिल के पुत्र मो. सफीक के रूप में हुई है।
जख्मी बालक को स्वजन व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी फलका लाया गया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन चालक दीपक कुमार की जमकर धुनाई कर दी।
पुलिस ने जख्मी चालक को सीएचसी फलका लाया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग को जाम कर पुलिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजन कुमार, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के अलावा कोढ़ा, सेमापुर, पोठिया थाना की पुलिस पदाधिकारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने- बुझाने के बाद करीब ढाई घंटे के उपरांत वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ। बताया जाता है कि बालक मो. सफीक घर के समीप सड़क पार कर रहा था। तभी फलका की ओर से गश्ती करते हुए जा रही पुलिस वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो रहा।
ग्रामीणों ने घटना स्थल के आगे गिरयामा फुटानी हाट समीप वाहन को पकड़ा और वाहन चालक सह चौकीदार दीपक कुमार की जमकर पिटाई कर दी। घटना को लेकर जख्मी बालक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
इधर, कई अन्य वाहन चालकों ने बताया कि उक्त सड़क के दोनों तरफ चढ़ाकर मक्का का डंठल रख दिया जाता है। इस कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ी रहती है। बावजूद प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।