पूर्णिया से पीएम मोदी कटिहार के लोगों को भी देंगे सौगात, जलापूर्ति और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की रखेंगे आधारशिला
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से जलापूर्ति और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखेंगे। 150 करोड़ की जलापूर्ति योजना से शहर के 42 वार्डों में शुद्ध जल मिलेगा। 364 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट योजना के तहत दो एसटीपी बनेंगे जिनसे किसानों और आसपास की आबादी को लाभ होगा। बुडको द्वारा निविदा प्रक्रिया जारी है।

संवाद सहयोगी, कटिहार। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटिहार नगर में केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोरमेशन अंतर्गत जलापूर्ति योजना एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगा योजना अंतर्गत शहर में आईएंडडी एसटीपी योजना की घोषणा के आलोक में पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से दोनों योजनाओं का आधारशिला रखेगें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 150 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से कटिहार नगर के 42 वार्डों में नए बसावटों एवं छूटे हुए घरों तक शुद्ध जलापूर्ति की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत 205 किलोमीटर की जलापूर्ति पाइपलाइन, 05 ओवर हेड टैंक का निर्माण एवं 34 हजार 166 घरों में हाउस सर्विस कनेक्शन का कार्य कराया जाएगा।
इस कार्य के पूर्ण होने से शहर वासियों को आयरन मुक्त जल की आपूर्ति की जा सकेगी।जिससे शहर वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इसी तरह जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे योजना अंतर्गत कटिहार शहर में आईएंडडी एसटीपी योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 364.34 करोड़ है।
इस योजना अंतर्गत कुल दो एसटीपी का निर्माण किया जाना है। जिसकी क्षमता 30 एमएलडी एवं 20 एमएलडी है। 30 एमएलडी की क्षमता वाला एसटीपी का निर्माण रोजितपुर में एवं 20 एमएलडी क्षमता वाला एसटीपी का निर्माण कार्य कारी कोशी नदी के किनारे शवदाह गृह के पास होना है।
रोजितपुर में बनने वाले एसटीपी में लाल कोठी, छीटाबाड़ी, केवीझा, दुर्गास्थान, रामपाड़ा, प्रभात नगर के आसपास के क्षेत्र का सीवेज लिया जा सकेगा एवं उसको ट्रीट कर बचे हुए Solid के खाद्य बनाया जा सकेगा एवं ट्रीट्रमेंट के बाद के पानी को नहर में छोड़ा जाएगा। जिससे किसानों को लाभ होगा l
कारी कोशी नदी के किनारे बनने वाले ट्रीटमेंट प्लांट से गौशाला, शरीफगंज, महंत नगर, बरमसिया ऑफिसर कॉलोनी, मैथली टोला, हृदय गंज एवं आसपास की आबादी लाभान्वित होंगे। बुडको मुख्यालय द्वारा इसका निविदा किया गया है।
तकनीकी निविदा में सात निविदाकार के द्वारा भाग लिया गया जिसका Technical Evaluation बुडको को मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।