Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 11:21 PM (IST)

    संवाद सूत्र बलरामपुर (कटिहार) बलरामपुर प्रखंड में सरकारी संस्थाओं में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया।

    Hero Image
    विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

    संवाद सूत्र, बलरामपुर (कटिहार): बलरामपुर प्रखंड में सरकारी संस्थाओं में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। प्रखंड मुख्यालय तेलता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रखंड संसाधन केन्द्र, पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया। बीडीओ शशिम सौरभ मणि ने बताया कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र के करीब 180 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के बीच एक एक फलदार पौधों का वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------------------

    पर्यावरण दिवस पर विधायक निशा सिंह ने की वृक्षारोपण

    संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार): बस्तौल पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत वार्ड 10 में रूपा देवी की जमीन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक निशा सिंह ने की। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मो मुजाहिद आलम ने की। विधायक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा पर्यावरण को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से सरकारी एवं गैर-सरकारी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिप सदस्या सैदुन निशा,प्रखंड प्रमुख रोशनी खातून, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल, मुखिया तनवीर अहमद, प्रमोद सिंह,रोशन कुमार, मनरेगा पीओ रामानुज, अभियंता सिकंदर दास, पीटीए नवीन कुमार, मुकेश कुमार, पीआरएस रवि शंकर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इधर धरहन पंचायत में अंबिका सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से वृक्षारोपण कार्य किया गया।

    ----------------

    कजरा संथाली गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन संवाद सूत्र, मनसाही (कटिहार): विश्व पर्यावरण दिवस पर डीआरडीए की ओर से भेरमारा पंचायत के कजरा संथाली गांव में सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया अनवर आलम के अलावे विभाग के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पर्यावरण की सुरक्षा और राहगीरों के लिए कड़ी धूप में छांव की व्यवस्था को लेकर मनरेगा द्वारा कराए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मनरेगा पदाधिकारियों के अलावे अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।

    ------------------

    मवि डूमर में विधायक ने किया वृक्षारोपण

    संवाद सूत्र, समेली (कटिहार): प्रखंड अंतर्गत डूमर पंचायत के आदर्श मवि डूमर में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसका उद्घाटन बरारी विधायक विजय सिंह एवं मुखिया मनीष कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 200 पेड़ लगाए गए। वहीं विधायक ने कहा कि पेंड अवश्य लगाना चाहिए। इससे वातावरण शुद्ध होता है। पीओ दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया विनोद कुमार चौधरी, भाजपा नेता मो सिराजुल , सेवानिवृत्त शिक्षक कालीचरण मालाकार, लखन लाल चौधरी, युगल किशोर यादव आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner