Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के आरोपी की निशानदेही पर कटिहार में NIA की रेड, दुर्गापुर के इकबाल से की पूछताछ

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:06 PM (IST)

    पहलगाम हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार मो. एकलाख के खुलासे के बाद एनआईए ने कटिहार के सेमापुर में छापेमारी की। चेन्नई से गिरफ्तार एकलाख सेमापुर का ही रहने वाला है और राज मिस्त्री का काम करता था। एनआईए को उसके मोबाइल चैट से पाकिस्तान से जुड़े तार भी मिले हैं।

    Hero Image
    पहलगाम हमले के आरोपी की निशानदेही पर कटिहार में NIA की रेड (जागरण)

    संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार)। एनआईए की टीम ने सोमवार को सेमापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में छापेमारी की। टीम ने मो. इकबाल, मो. हासिम, निजाम, मो. मुबारक, नूर आलम के घर पर दबिश दी। इस क्रम में मो. इकबाल से पूछताछ की। नूर आलम के पुत्र मो तारीक को ढूंढा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि वो अमृतसर में काम करता है। टीम नूर आलम के पुत्र तारीख का मोबाइल, सीम, आधार कार्ड, पैन कार्ड अपने साथ ले गई है। हालांकि, एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

    छापेमारी के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमला मामले को लेकर छापेमारी हुई है। इस मामले में पूर्व में यहां के निवासी मो. अखलाक को चैन्नई से गिरफ्तार किया गया था।

    पाकिस्तान से मोबाइल पर चैटिंग हुई थी। इस्राफिल ने बताया कि उसके भाई मुतालिब को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार करने की बात बताई गई है।

    साथ ही एजाज को 10 सितंबर को पटना स्थित एनआईए कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जाने गई थी।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।