Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: रेलवे ने श्रद्धालुओं को दी सौगात, कामाख्या मंदिर के अंबुबाची मेले के लिए चलेंगी दो ट्रेन

    By Amar PratapEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    Bihar News: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कामाख्या मंदिर में अंबुबाची मेला के श्रद्धालुओं के लिए दो जोड़ी विशेष अनारक्षित ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें गुवाहाटी-अलीपुरद्वार जंक्शन और गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेंगी। यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने कामाख्या और गुवाहाटी स्टेशनों पर विशेष टिकट काउंटर, भोजन-पानी की व्यवस्था, अतिरिक्त सुरक्षा बल और हेल्प डेस्क सहित व्यापक प्रबंध किए हैं।

    Hero Image

    दो जोड़ी विशेष अनारक्षित ट्रेनों का किया जा रहा है परिचालन।

    संवाद सहयोगी, कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कामाख्या मंदिर में आयोजित अंबुबाची मेला के श्रद्धालुओं को सौगात दी है। दो जोड़ी विशेष अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन किया गया है।

    ट्रेन संख्या 05672 गुवाहाटी-अलीपुरद्वार जंक्शन-गुवाहाटी 22 से 26 जून तक प्रतिदिन गुवाहाटी से 07.25 बजे चलेगी और अगले दिन अलीपुरद्वार जंक्शन 04.00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 05671 23 से 27 जून तक प्रतिदिन अलीपुरद्वार जंक्शन से 08.00 बजे चलकर उसी दिन गुवाहाटी 04.20 बजे पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी अनारक्षित विशेष ट्रेन संख्या 05698/05697 का संचालन 26 जून से चलेगी।

    26 जून गुरुवार को ट्रेन संख्या 05698 गुवाहाटी से रात 11.55 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 08.15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी) 27 जून शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 11.15 बजे चलकर उसी दिन गुवाहाटी शाम 05.30 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरामदायक होगी यात्रा

    इसके साथ ही तीर्थयात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध भी किए हैं। एनएफ रेलवे ने कामाख्या और गुवाहाटी स्टेशनों पर विशेष टिकट काउंटर स्थापित किए हैं। ये अतिरिक्त काउंटर चौबीस घंटे चालू रहेंगे।

    इससे तीर्थयात्रियों को त्वरित और बिना किसी व्यवधान के टिकट मिल सकेगा। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे महिला कल्याण संगठन (एनएफआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) की अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव की अगुवाई में कामाख्या स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में भोजन और पेयजल का प्रबंधन किया गया है।

    एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ नियंत्रण में सहायता के लिए अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल, सरकारी रेलवे पुलिस, वाणिज्यिक और तकनीकी कर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रियों को जानकारी और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क और पूछताछ बूथ भी बनाए गए हैं।