Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराना बस स्टैंड और न्यू मार्केट में जल्द ही बनाया जाएगा मॉल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 06:17 PM (IST)

    कटिहार। नगर निगम के सभागार मे सोमवार को स्थाई सशक्त समिति की बैठक महापौर शिवराज पासवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुराना बस स्टैंड और न्यू मार्केट में जल्द ही बनाया जाएगा मॉल

    कटिहार। नगर निगम के सभागार मे सोमवार को स्थाई सशक्त समिति की बैठक महापौर शिवराज पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे उप महापौर सूरज प्रकाश राय,नगर आयुक्त मिनेन्द्र कुमार,सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह,प्रभारी लेखापाल परवेज सलीम, आइटी सहायक रामकुमार भारती मुख्य रूप से मौजूद थे। मेयर ने बताया कि पुराना बस स्टैंड को तोड़ मॉल का निर्माण कराया जाएगा। न्यू मार्केट स्थित बाजार को भी मॉल का स्वरूप दिए जाने का प्रस्ताव पूर्व में लिया जा चुका है। उक्त दोनों स्थानों पर मॉल निर्माण को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। मॉल निर्माण को लेकर जल्द ही आर्केटेक्चर से सलाह ली जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच बड़े सैनिटाइजर मशीन तथा बेट्री से संचालित 15 पिट्ठु सैनिटाइजर मशीन खरीदे जाने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। बैठक मे आवास योजना,स्ववछ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण ,सैरातो व उपकरण खरीद को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया कि 10 मई तक नगर निगम क्षेत्र में 41 योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। निगम क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर योजना सहायक मनोरंजन झा, अब्दुल कलाम सहित स्थाई सशक्त समिति के सदस्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें