पुराना बस स्टैंड और न्यू मार्केट में जल्द ही बनाया जाएगा मॉल
कटिहार। नगर निगम के सभागार मे सोमवार को स्थाई सशक्त समिति की बैठक महापौर शिवराज पासवा ...और पढ़ें

कटिहार। नगर निगम के सभागार मे सोमवार को स्थाई सशक्त समिति की बैठक महापौर शिवराज पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे उप महापौर सूरज प्रकाश राय,नगर आयुक्त मिनेन्द्र कुमार,सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह,प्रभारी लेखापाल परवेज सलीम, आइटी सहायक रामकुमार भारती मुख्य रूप से मौजूद थे। मेयर ने बताया कि पुराना बस स्टैंड को तोड़ मॉल का निर्माण कराया जाएगा। न्यू मार्केट स्थित बाजार को भी मॉल का स्वरूप दिए जाने का प्रस्ताव पूर्व में लिया जा चुका है। उक्त दोनों स्थानों पर मॉल निर्माण को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। मॉल निर्माण को लेकर जल्द ही आर्केटेक्चर से सलाह ली जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच बड़े सैनिटाइजर मशीन तथा बेट्री से संचालित 15 पिट्ठु सैनिटाइजर मशीन खरीदे जाने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। बैठक मे आवास योजना,स्ववछ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण ,सैरातो व उपकरण खरीद को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया कि 10 मई तक नगर निगम क्षेत्र में 41 योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। निगम क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर योजना सहायक मनोरंजन झा, अब्दुल कलाम सहित स्थाई सशक्त समिति के सदस्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।