यात्रियों की सुरक्षा को ले मुस्तैद रहे रेल पुलिस : एसआरपी
कटिहार। रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने सोमवार को मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में रेल पुि ...और पढ़ें

कटिहार। रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने सोमवार को मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में रेल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को रेल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रेल एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। नशाखुरानी, शराबबंदी, एवं चोरी की घटना पर रोक के लिए पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा। रेल एसपी ने बैठक में पिछले एक माह के दौरान रेल जिला में हुई आपराधिक घटनाओं एवं इसके उद्भेदन के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा भी की। उन्होंने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर भी सख्त निर्देश दिया। रेल एसपी ने कहा कि ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के शातिर चोरों की गिरफ्तारी एवं शराबबंदी में भी रेल पुलिस को सफलता मिली है। रेल एसपी ने रेल पुलिस पदाधिकारियों के आवास व बैरक की की जर्जर हालत को लेकर मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर संबंधित वरीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। रेल एसपी ने यात्रियों से टॉल फ्री नंबर 1502 का उपयोग करने को लेकर रेलयात्रियों को जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर रेल डीएसपी उपेंद्र कुमार, आलोक कुमार सहित सभी रेल थानाध्यक्ष मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।