कुपोषित बच्चों को पोषित कर रहा सदर अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र
सदर अस्पताल में संचालित पोषण केंद्र में कुपोषित बच्चों को पोषित किया जा रहा है। साथ ही पुनर्वास केंद्र में बच्चों के साथ रहने वाले स्वजनों को भी पोषा ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, कटिहार : सदर अस्पताल में संचालित पोषण केंद्र में कुपोषित बच्चों को पोषित किया जा रहा है। साथ ही पुनर्वास केंद्र में बच्चों के साथ रहने वाले स्वजनों को भी पोषाहार दिया जाता हैं। हालांकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र की जानकारी नहीं होने से उपचार से वंचित होना पड़ रहा हैं।
डीएचएस के डीपीएम डॉ. किसलय कुमार ने बताया कि जन्म के बाद से बच्चों के शरीर में पर्याप्त वृद्धि नहीं होने पर ऐसे बच्चों को कुपोषित बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। उन बच्चों को प्रतिदिन सही मात्रा में अच्छा पोषण देने की जरूरत होती है। जिससे उन्हें सुपोषित किया जा सके। इसके लिए सदर अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित है। जहां सभी कुपोषित बच्चों को चिकित्सकों की सहायता से सही पोषण देते हुए उन्हें स्वस्थ्य किया जाता है। इस दौरान बच्चों को सही समय पर अलग-अलग प्रकार के पोषण व आवश्यक दवाइयां दी जाती हैं। यहां बच्चों के साथ उनके एक स्वजनों के भी रहने की व्यवस्था है। बच्चों के स्वस्थ्य होने तक उन्हें भी रहने-खाने की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें प्रतिदिन के अनुसार सरकारी दैनिक भत्ता भी दिलाया जाता है। सभी क्षेत्र से कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र भेजने वाली स्थानीय आशा को भी 150 रुपये प्रति बच्चा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यहां से ठीक होने वाले बच्चों का नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जाता है।
डीपीएम ने कहा कि वर्तमान में जिला पोषण पुनर्वास केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में बेड और बच्चों के खेलने के लिए खिलौने उपलब्ध हैं। सभी क्षेत्र के फ्रंटलाइन कर्मियों को अपने क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजना चाहिए। जिससे कि उन्हें स्वस्थ्य करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके।
बच्चों के साथ स्वजनों को भी दिया जाता है पोषाहार : केंद्र की पोषण विशेषज्ञ रानी कुमारी गुप्ता ने बताया कि केंद्र में रहने वाले सभी बच्चों को सुपोषित करने के लिए सही डाइट चार्ट के अनुसार पोषण दिया जाता है। सभी बच्चों को प्रतिदिन आठ बार पोषण कराया जाता है। जिसमें उन्हें अलग-अलग तरह का भोजन कराया जाता है। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के अनुसार उन्हें मेडिसिन दी जाती है। जिससे की वे जल्द स्वस्थ्य हो सकें। पुनर्वास केंद्र में बच्चों के साथ उनके एक स्वजन के भी रहने की व्यवस्था है। इस दौरान उन्हें भी प्रतिदिन भोजन कराया जाता है। पोषण पुनर्वास में रहने वाले सभी बच्चों के स्वजनों के खाते में प्रतिदिन के अनुसार 257 रुपये सरकारी दैनिक भत्ता दी जाती है। पुनर्वास केंद्र से स्वस्थ हुए बच्चों को फॉलोअप के लिए भी बुलाया जाता है। इस दौरान भी उन्हें 60 रुपये की भत्ता दी जाती है। रानी कुमारी ने कहा कि यहां 20 बेड उपलब्ध हैं। वर्तमान में 10 कुपोषित बच्चों को केंद्र में सुपोषित किया जा रहा है। केंद्र के संचालन में कम्युनिटी बेस्ड इन्सटेंडर्ड अभिषेक कुमार द्वारा सहयोग किया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।