Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से कटिहार आ रहे प्रवासी की गोरखपुर में मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 May 2020 06:09 AM (IST)

    कटिहार। बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कमरा पंचायत स्थित सबनपुर गांव वासी मु. तारिक की मौत उत्तर

    मुंबई से कटिहार आ रहे प्रवासी की गोरखपुर में मौत

    कटिहार। बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कमरा पंचायत स्थित सबनपुर गांव वासी मु. तारिक की मौत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हो गई। वह मुंबई से विशेष श्रमिक ट्रेन से कटिहार आ रहा था। वह पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में ही मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर वह नीचे पानी पीने उतरा था और इसी दौरान अचानक प्लेटफार्म पर ही गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के आधार पर जीआरपी ने घर वालों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय स्तर पर चंदा इकट्ठा कर एंबुलेंस से उसका शव यहां लाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने पिता मु. सज्जाद का इकलौता पुत्र था। मु. सज्जाद वर्षों से बीमार है तथा प्राय: बिस्तर पर ही रहता है। मृतक तारिक़ को चार संतान है। घर गृहस्थी उसी के सहारे चल रही थी। मृतक की पत्नी एवं उनके छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। बलरामपुर प्रखंड प्रमुख मु. अनीस उर्फ आदिल, जिला पार्षद संजीव मिश्रा, निसार अहमद, उप प्रमुख अली हैदर, स्थानीय मुखिया संतोष कुमार दास सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मृतक के परिवार को तत्काल समुचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें