बिहार: कटिहार की शिल्पी बनी आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार'
कटिहार की लड़की शिल्पी सिंह के संघर्षों और सपनों की कहानी जानकर बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान ने उसे अपनी अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के लिए चुना है।
कटिहार [नीरज कुमार]। एक मुस्लिम लड़की सिंगर बनना चाहती है। उसके संघर्ष और सपनों की कहानी को सुपरस्टार आमिर खान अपनी अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के सहारे दर्शा रहे हैं। साथ ही महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ अभियान से जुड़े लोगों को भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आमिर प्रोत्साहित करेंगे।
खास बात यह है कि इस क्षेत्र में काम करने वाली भूमिका विहार संस्था की निदेशक व कटिहार निवासी शिल्पी सिंह का बिहार से सीक्रेट सुपरस्टार के रूप में आमिर खान ने चयन किया है।
एफएम रेडियो बना चयन में सहायक
एफएम रेडियो के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान से सीक्रेट सुपरस्टार के रूप में बिहार से शिल्पी का चयन हुआ है। शिल्पी बिहार में मानव तस्करी की रोकथाम में जुटी हैं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चलातीं हैं। सोमवार को खुद आमिर ने शिल्पी से फोन पर बात कर उन्हें इसकी जानकारी दी।
उन्होंने मानव तस्करी रोकने एवं बाल अधिकार को लेकर किए जा रहे शिल्पी के कार्यों की सराहना की। आमिर ने शिल्पी के इन कार्यों को देखने बिहार आने की इच्छा जताई है।
सामाजिक बंदिशों को दर्शाती है फिल्म
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है जो सामाजिक बंधनों के कारण बुर्का पहनकर गाना गाती है। वह अपनी पहचान भी नहीं बता पाती। फिल्म रिलीज होने के पूर्व आमिर ने देश के सभी राज्यों से एक-एक ऐसी गुमनाम हस्ती को चयनित करने के लिए अभियान चलाया, जिन्हें अब तक सही पहचान नहीं मिल पाई है।
संघर्ष के बाद शिल्पी ने बनाई पहचान
लंबे संघर्ष के बाद शिल्पी ने मानव तस्करी एवं बेटी बचाओ अभियान से जुड़कर अपनी अलग पहचान बनाई। शिल्पी बताती हैं कि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें अपने पिता अरुण कुमार सिंह से संघर्ष की प्रेरणा मिली है। पिछले वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका में लैंगिक हिंसा को लेकर हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी वह भाग ले चुकीं हैं।
भारत-नेपाल सीमा पर उनकी संस्था के साथ मिलकर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) भी मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चला रही है। शिल्पी ने सीमांचल के जिलों में किशोरी समूह का गठन कर बाल विवाह एवं फर्जी शादियों के नाम पर दलालों के हाथों से कई छोटी बच्चियों को बिकने से बचाया है। ग्रामीण इलाकों में किशोरी समूह बच्चों को शिक्षित करने का काम भी कर रहा है।
शिल्पी ने उस क्षण को सुखद बताते हुए कहा कि आमिर खान ने खुद फोन कर मुझसे बातचीत की। मानव तस्करी एवं महिला अधिकार को लेकर चलाए जा रही मुहिम का अवलोकन करने के लिए उन्होंने बिहार आने की इच्छा भी जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।