Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tea Farming: बिहार में चाय खेती को प्रोत्साहन, प्रति हेक्टेयर मिलेगा 2.47 लाख रुपये का अनुदान

    कटिहार में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान विभाग को दो हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। विभाग बलरामपुर क्षेत्र को उपयुक्त मान रहा है और किसानों को प्रति हेक्टेयर 2 लाख 47 हजार रुपये का अनुदान देगा। चयनित किसानों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें दो किश्तों में अनुदान मिलेगा। इससे किसान अच्छी आमदनी के साथ किसानी क्षेत्र में पहचान बना सकते हैं।

    By Pradeep Gupta Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    चाय खेती को प्रोत्साहन, प्रति हेक्टेयर मिलेगा 2.47 लाख का अनुदान

    संवाद सहयोगी, कटिहार। सबकुछ ठीकठाक रहा तो कटिहार में भी चाय बगान की हरियाली नजर आएगी। आपको कटिहार के चाय का स्वाद मिलेगा। दरअसल, जिला उद्यान विभाग को जिले में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा दो हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने इसकी खेती के लिए बंगाल से सटे क्षेत्र बलरामपुर को अनुकूल मान रही है। इस क्षेत्र के किसान भी चाय की खेती काे लेकर आगे आ रहे है। विभाग किसानों को चाय की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर दो लाख 47 हजार का अनुदान भी देगी।

    उद्यान विभाग द्वारा जिले में चाय की खेती को बढ़ाना देने को लेकर योजना से इस क्षेत्र के किसान सामान्य खेती के अलावा इस तरह के खेती कर अच्छी आमदनी के साथ किसानी क्षेत्र में अपनी पहचान भी बना सकते हैं।

    किसानों को मिलेगा चाय खेती का प्रशिक्षण

    चाय की खेती को लेकर इस वित्तीय साल दो हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। चयनित किसान को चाय की खेती को लेकर विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। चयनित किसानों को इस खेती को लेकर दो किस्त में दो लाख 47 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। इसमें किसानों को प्रति हेक्टेयर 3086 पौधे लगाना है।