Bihar Police: कटिहार में दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SP गौरव मंगला ने किया सस्पेंड
कटिहार के प्राणपुर में रिश्वत लेते एक दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। एसपी डॉ. गौरव मंगला ने इस मामले में कार्रवाई की ह ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार)। प्राणपुर पुलिस की वर्दी पर रिश्वत का दाग लग गया है। रिश्वत लेते हुए एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रभारी एसपी डॉ. गौरव मंगला ने इस मामले में लिप्त दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। इसके बावजूद इस घटना से पुलिस की छवि को नुकसान हुआ है।
एक दारोगा की करतूत से पूरा पुलिस समाज शर्मसार हो गया है। दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया वायरल मामला सत्य पाए जाने पर आरोपित दारोगा को वरीय पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि वायरल वीडियो में एक भूमि विवाद का निबटारा को लेकर प्राणपुर थाना के दारोगा पुष्पेंद्र कुमार पीड़ित पक्ष से रुपये लेते दिख रहे हैं। वीडियो में पांच हजार रुपये देने की बात कही जा रही है।
पीड़ित अक्षय कुमार पैसा गिनकर वाहन में बैठे दारोगा को देता है। वीडियो में दारोगा के हाथ में पैसा नजर आ रहा है। इस दौरान दोनों के बीच लेने-देन और केस से संबंधित बातचीत होती है।
पीड़ित अक्षय कुमार ने बताया कि जल्लाहरेरामपुर गांव में उनकी जमीन है, जिस पर घर बना कर वह कई वर्षों से रह रहे हैं। दूसरे पक्ष ने अक्षय का घर तोड़ दिया और जबरन एक चापाकल गाड़ दिया। ग्रामीणों के साथ उन्होंने एक सप्ताह पूर्व प्राणपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार महतो को न्याय के लिए लिखित आवेदन दिया था।
आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच को लेकर टाल-मटोल किया जा रहा था। बाद में जांच के लिए थाना से दरोगा पुष्पेंद्र कुमार को भेजा गया।
उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी। अक्षय ने दारोगा को पांच हजार रुपये दिए और पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह भी पता चला कि रिश्वत के बाकी रुपये बाद में देने की बात हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।