Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में देह व्यापार का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार; 4 महिलाओं और 1 नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया रेस्क्यू

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:23 PM (IST)

    कटिहार के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में महिलाओं और लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। छापेमारी में 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया जिनमें होटल के कर्मी और एक दुकान मालिक शामिल हैं। 4 महिलाओं और 1 नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में होटल संचालक, कर्मी और अन्य।

    संवाद सहयोगी, कटिहार। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने निजी होटल में व्यवसाय की आड़ में चले रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। बता दें कि मंगलवार को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा टोला चौक स्थित होटल में व्यवसाय की आड़ में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को लाकर देह व्यापार एवं वैश्यावृति का धंधा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अभिजीत कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

    गठित टीम के द्वारा छापामारी के क्रम में उक्त होटल में पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिसमें कुल-06 पुरुष (होटल में काम करने वाले 02 कर्मी एवं 01 दुकान मालिक) को गिरफ्तार किया गया तथा 04 महिला एवं 01 नाबालिक लड़की को देह व्यापार एवं वेश्यावृति का धंधा से मुक्त कराया गया।

    उक्त होटल से कई आपत्तिजनक सामग्री, 07 मोबाइल एवं 26,000 रुपए कैश बरामद किया गया। मामले पर थाना मे कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

    गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमरजीत कुमार (21 वर्ष) पिता - स्व. देवनारायण पोद्दार साकिन अमोल झगरू थाना फलका, कामेश्वर साह (27 वर्ष) पिता - स्व. राम प्रसाद साह साकिन - हफलागंज थाना मुफ्फसिल, संतोष कुमार सहनी (33 वर्ष) पिता- वकिल सहनी साकिन मझेली थाना- बरारी, मुन्ना कुमार (27 वर्ष) पिता - गंगा सहनी साकिन पटेल चौक थाना- नगर, विक्की कुमार साह (27 वर्ष) पिता मनेजर साह साकिन तीनगछिया थाना नगर एवं मो. अलीमुद्दीन (26 वर्ष) पिता - शमशेर अली साकिन- बालूघाट सुखासन थाना सेमापुर सभी जिला कटिहार के रूप मे हुई है।