Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार, चोरी हुए बच्चे के साथ एक लाख रुपये भी किए बरामद

    Updated: Fri, 17 May 2024 09:36 PM (IST)

    बिहार के कटिहार में पुलिस ने एक बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की चार महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के पास से चोरी हुआ बच्चा और एक लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय था। इसके सदस्य बच्चा चोरी कर उसे मोटी रकम लेकर दूसरों के हाथ बेच देते थे।

    Hero Image
    बच्चा चोर गिरोह के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ धमेंद्र कुमार।(जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, कोढ़ा,/गेड़ाबाड़ी (कटिहार)। बिहार के कटिहार में कोढ़ा थाना पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

    महिलाओं के पास से चोरी हुआ बच्चा और उसे बेचने के एवज में लिए गए एक लाख रुपये भी मिले।  यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय था। इसके सदस्ये बच्चा चोरी कर उसे मोटी रकम लेकर दूसरों के हाथ बेच देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले के संबंध में एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया ने बताया कि 16 मई को सूचना मिली थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कोढ़ा से डेढ़ वर्ष का बालक गायब हो गया।

    इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोढ़ा थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी के नेतृत्व में पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की छानबीन की।

    एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे की मां से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बच्चे का आधार कार्ड बनाने पीएचसी आई थी। उसके पीछे लाइन में चार महिलाएं भी थीं। छानबीन के क्रम में महिला सोहागी खातून, जरीना खातून, मनवारा खातून और प्रभावती देवी की पहचान हुई।

    पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। सोहागी खातून और मनवारा खातून की मिलीभगत से जरीना खातून ने प्रभावती देवी को एक लाख रुपये में बच्चा बेच दिया था।

    थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

    थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे को बरामद कर चारों महिला आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

    'मोदीजी और नीतीश की जोड़ी राम-लक्ष्मण जैसी... चिराग पासवान हनुमान', चुनाव और बिहार की सियासत पर खुलकर बोले मंत्री अशोक चौधरी, पढ़ें Interview

    Nitish Kumar: भरी सभा में नीतीश कुमार ने मानी गलती, कहा- अब आगे ऐसा नहीं होगा, मुसलमानों से कह दी बड़ी बात