Katihar News: कटिहार में पत्नी को बोरे में बंदकर बेरहमी से पीटा, मामा ने खोले राज
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में सुलोचनी देवी नामक एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि उसके पति संदीप ऋषि ने बोरे में बंदकर उसे बेरहमी से पीटा जिसके कारण उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।
संवाद सूत्र, गेड़ाबाड़ी(कटिहार)। कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के वार्ड चार में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान सुलोचनी देवी के रूप में हुई है।
इसका विवाह नौ वर्ष पूर्व संदीप ऋषि के साथ हुआ था। मृतका को एक आठ वर्षीय पुत्र है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।