Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: कटिहार में पत्नी को बोरे में बंदकर बेरहमी से पीटा, मामा ने खोले राज

    कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में सुलोचनी देवी नामक एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि उसके पति संदीप ऋषि ने बोरे में बंदकर उसे बेरहमी से पीटा जिसके कारण उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

    By Amar Pratap Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 20 May 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    खबर के संबंध में इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, गेड़ाबाड़ी(कटिहार)। कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के वार्ड चार में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान सुलोचनी देवी के रूप में हुई है।

    इसका विवाह नौ वर्ष पूर्व संदीप ऋषि के साथ हुआ था। मृतका को एक आठ वर्षीय पुत्र है। घटना के बारे में आशंका है कि महिला की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसके पति ने बोरी में बंदकर पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के एक व्यक्ति, जो खुद को मृतका के पति का मामा बता रहे हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संदीप ऋषि ने ही सुलोचनी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की है।

    घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।

    कोढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    हालांकि, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं,  उपमुखिया पंचम कुमार सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी होने पर मृतका के स्वजन ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।