Katihar News: कटिहार में बवाल, असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल का रेलिंग तोड़ा, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
Katihar News कटिहार के कदवा प्रखंड में सिंगलपुर और दियारी गांव के बीच स्थित मसान स्थान पर असामाजिक तत्वों ने रेलिंग तोड़ दी जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों के अनुसार पहले भी यहां चोरी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

कटिहार जिले के कदवा प्रखंड स्थित पेलागढ़ पंचायत के सिंगलपुर और दियारी गांव के मध्य मसान स्थान नामक एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने रेलिंग तोड़ दी, जिससे स्थानीय निवासियों में तीव्र आक्रोश फैल गया है।
धार्मिक स्थल का महत्व यह स्थान, जो पाखर पेड़ के पास स्थित मसान बाबा को समर्पित है, वहां एक चबूतरा बना हुआ था जिसके चारों ओर रेलिंग लगाई गई थी। मंगलवार की रात, कुछ असामाजिक तत्वों ने इस रेलिंग को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया बुधवार की सुबह, लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी यहां से चापाकल और दानपेटी की चोरी हुई थी। यह स्थान दशकों से पूजा-अर्चना का केंद्र रहा है।
पूर्व में हुआ था निर्माण कार्य ग्रामीणों ने बताया कि 2015 में स्थानीय श्रद्धालुओं ने चबूतरा और रेलिंग का निर्माण कराया था ताकि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्रवाई की मांग घटना की सूचना मिलते ही कदवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि साह, जदयू नेता मिठू साह समेत कई लोगों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस का आश्वासन थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही ऐसे तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रेलिंग के पुनर्निर्माण में सहयोग करने की भी बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।