पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कटिहार से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में 5 जून से बदलाव किया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और समयबद्धता को ध्यान में रखकर किया गया है। 5 जून से 13 ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले NTES पर समय की जांच कर लें।
संवाद सहयोगी, कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में सुधार और बेहतर समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए चयनित स्टेशनों पर पांच जून से ट्रेनों के समय में संशोधन किया है। रेल प्रशासन ने यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने को कहा है। वहीं, संशोधित समय-सारिणी विभिन्न चरणों में 5 जून से एक ट्रेन, 6 जून से दो ट्रेनों और 7 जून से शेष 11 ट्रेनों के लिए लागू की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि 5 जून से ट्रेन संख्या 13169 (सियालदह-सहरसा) हाटे बाजारे एक्सप्रेस कई स्टेशनों पर संशोधित समयानुसार चलेगी। वहीं, 6 जून से ट्रेन संख्या 13159 (कोलकाता-जोगबनी) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15961 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार चलेगी।
ट्रेन संख्या 13159 के लिए समसी में आगमन और प्रस्थान अब 05.23 बजे और 05.25 बजे होगा, जबकि हरिश्चंद्रपुर में संशोधित समय 05.50 बजे और 05.52 बजे होगा। जो दोनों स्टेशनों पर पिछले समय-सारणी से 10 मिनट पहले है।
वहीं, सात जून शेष 11 ट्रेनें नई समय-सारणी के अनुसार चलेंगी। जिसमें ट्रेन संख्या 15721 (दीघा - न्यू जलपाईगुड़ी) पहाड़िया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12343 (सियालदह-हल्दीबाड़ी) दार्जिलिंग मेल, ट्रेन संख्या 13163 (सियालदह-सहरसा) हाटे बजारे एक्सप्रेस का एकलाखी, समसी, भालुका रोड, हरिश्चंद्रपुर, कुमेदपुर, लाभा और कटिहार स्टेशनों पर भी समय-सारणी में संशोधन किया गया है।
वहीं, ट्रेन संख्या 13147 (सियालदह-बामनहाट) उत्तरबंग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13149 (सियालदह-अलीपुरद्वार) कंचनकन्या एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15724 (सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी) इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15657 (दिल्ली - कामाख्या) ब्रह्मपुत्र मेल, ट्रेन संख्या 15959 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13145 (कोलकाता-राधिकापुर) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12041 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) शताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13148 (बामनहाट-सियालदह) शामिल है।
सीपीआरओ ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर वास्तविक समय के आधार पर ट्रेन की स्थिति और समय-सारिणी की जांच कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।