चौकीदार की बेटी का भागलपुर के हॉस्टल में फंदे पर लटकता मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
बारसोई के चौकीदार शंकर राय की बेटी नेहा कुमारी का शव भागलपुर के एक हॉस्टल में पंखे से लटका मिला। नेहा इंटरमीडिएट की छात्रा थी और कोचिंग के लिए भागलपुर में रहती थी। पिता ने हॉस्टल संचालक और रूम मेट पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि नेहा की हत्या के बाद शव को लटकाया गया।

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार)। बारसोई थाना में कार्यरत चौकीदार शंकर राय की बेटी नेहा कुमारी (17) का शव भागलपुर में हैप्पी होम स्कूल के लेडीज हॉस्टल छोटी खंजरपुर में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। भागपुर में रहकर कोचिंग करती थी।
चौकीदार पिता ने जोगसर थाना में हॉस्टल के संचालक और बेटी के रूम मेट एवं अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला बुधवार की रात का है।
चौकीदार शंकर राय ने बताया कि सुबह हॉस्टल संचालक द्वारा सूचना दिया गई। वे भागलपुर पहुंचे और वहां पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रूम खोला गया। रूम में उनकी बेटी अपने दुपट्टे के फंदे से पंखे से लटकी थी, परंतु दोनों पैर मुड़े हुए थे। हाथ और पैर में चोट के निशान भी थे।
पिता शंकर राय का आरोप है कि हॉस्टल संचालक और नेहा के रूम मेट द्वारा लगातार मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। वह अपनी सारी बातें मुझे और अपनी मां से फोन पर शेयर करती थी। इस बीच उसकी रूम मेट एक बार रूम छोड़कर भी चली गई फिर दोबारा उसी रूम में आई और आकर चोरी का आरोप लगाना, बेइज्जती करना, संचालक से फटकार लगवाना आम बात हो गई थी। हमेशा मानसिक रूप से नेहा को प्रताड़ित किया जा रहा था।
पिता ने बेटी की पहले हत्या कर शव को फंदे में लटकाने का आरोप लगाया है। बताया कि वह विज्ञान संकाय से इंटरमीडिएट में पढ़ती थी। उसका नामांकन बारसोई घाट स्कूल में था। भागलपुर में हास्टल में रहकर कोचिंग करती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।