Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: कटिहार वालों के लिए खुशखबरी, इस जगह होने जा रहा सड़क का निर्माण; जुड़ेंगे आधा दर्जन गांव

    Katihar News कटिहार में सड़क निर्माण को लेकर खुशखबरी आई है। दरअसल यहां गरभेली पंचायत में मधेपुरा गांव से मनियां रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने की निविदा हो गई है। इस सड़क निर्माण पर 30 लाख रुपये खर्च आएंगे। यह सड़क मनियां रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सिरनिया पूरब पंचायत के मनिया पिपरा पिपरा संथाली बुढ़िया टीकर आदि गांव के साथ-साथ प्राणपुर प्रखंड भी जाना आसान हो जाएगा।

    By Pradeep Gupta Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    कटिहार में सड़क निर्माण का एलान (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटिहार। Katihar News: पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटिहार प्रखंड के गरभेली पंचायत में मधेपुरा गांव से मनियां रेलवे स्टेशन तक लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से एक किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क की निविदा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन गांवों को जोड़ा जाएगा

    इस सड़क के निर्माण से रक्सा, बठेली, कुर्बानी बिट्टा, मधेपुरा, चांय टोला, परिहार टोला आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों को मनियां रेलवे स्टेशन जाना सुलभ हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस सड़क में दो पुलों का निर्माण पूर्व में ही कर लिया गया है।

    यह सड़क मनियां रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सिरनिया पूरब पंचायत के मनिया, पिपरा, पिपरा संथाली, बुढ़िया टीकर आदि गांव के साथ-साथ प्राणपुर प्रखंड भी जाना आसान हो जाएगा। लंबे अरसे से इस सड़क के पक्कीकरण एवं सुदृढ़करण की मांग की जा रही थी। जिसे पूरा किया गया है।

    ग्रामीणों मे ग्रामीण कार्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

    इस सड़क के निर्माण की निविदा होने पर इस क्षेत्र के ग्रामीण सहित कमल किशोर मंडल, रंजीत मंडल, राम लखन साह, अशोक कुमार चौधरी, मानिक चंद्र साह, नन्द गोपाल साह बबलू, प्रेम प्रकाश साह पिंटू, मोहन चौबे, अशोक साह आदि लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण कार्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

    कटिहार जिले में 563 विद्यालयों में पोषण वाटिका लगाने की प्रक्रिया शुरू

    जिले में विभागीय निर्देश पर मध्याह्र भोजन योजना समिति द्वारा 563 विद्यालयों में पोषण वाटिका लगाने की कवायद शुरू कर दिया गया हैं। विद्यालय में सरकार की ओर से विद्यार्थी को पीएम पोषण योजना के तहत पौष्टिक भोजन देने के क्रम में स्थानीय खाद्य पदार्थ अपनाने पर जोर दे रही हैं।

    विद्यालय में आकर्षक पोषण वाटिका का निर्माण कर उसमें मौसमी सब्जी जैसे सहजन, कढ़ी पत्ता, पोपिता, केला, गोभी, टमाटर, अमरूद्व, मूली, सरसो, बैंगन आदि पौधे शिक्षक एवं बच्चों की सहायता से ऑर्गेनिक विधि द्वारा उगाया जा रहा हैं। ताकि मध्याह्र भोजन में बच्चों को पौष्टिक पोषक भोजन प्रदान किया जा सकें।

    बताते चले कि विद्यालय में पोषण वाटिका के लिए जिला मध्याह्र भोजन द्वारा जिले के कुल 563 विद्यालय पोषण वाटिका हेतु विद्यालय का चयन किया गया हैं।

    सभी विद्यालय को पांच हजार प्रति विद्यालय के दर से राशि स्थानांतरित किया हैं। साथ ही चयनित 563 विद्यालय में 20 विद्यालयो में माडल पोषण वाटिका के रूप में चयन किया गया हैं।

    जिसकी सूची निदेशालय पटना को भेजा गया हैं। इधर राशि भेजने के बाद विद्यालय में पोषण वाटिका के तहत सहजन, कढ़ी पत्ता, पोपिता, केला, गोभी, टमाटर, बैंगन, धनिया, मटर आदि हरी सब्जी लगाई जा रही हैं। जिससे कुपोषण दूर करने में सहायक होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली यह जिम्मेदारी; मंत्री ने दी जानकारी