राहुल-तेजस्वी की एंट्री से पहले कांग्रेस के 2 नेताओं में सियासी जंग, रंजना ने कुंदन पर लगाए गंभीर आरोप
कटिहार जिले के बरारी में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आने वाले हैं। राजद प्रत्याशी रंजना कुमारी ने आरोप लगाया है कि कुंदन कुमार नामक एक व्यक्ति ने उनके पोस्टर फाड़ने के लिए एक युवक को पैसे दिए। कुंदन कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया है जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार)। कटिहार जिले में 23 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल-तेजस्वी सहित गठबंधन के कई बड़े नेताओं का आगमन होना है। स्थानीय गठबंधन नेताओं से सड़क मार्ग के दोनों तरफ बैनर पोस्टर पट गया है। नेताओं के नजर में आने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी बीच दावेदारी की होड़ में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश भी शुरू हो गई है। खीचा-तानी शुरू हो गई है। बैनर पोस्टर फाड़ा जाने लगा है। इसका खुलासा राजद की बरारी विधानसभा से स्वघोषित प्रत्याशी रंजना कुमारी ने किया।

उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के माध्यम से रंजना कुमारी ने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के आगमन पर उनके द्वारा समेली से डूमर के बीच एनएच 31 किनारे बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।
गुरुवार की रात पोठिया डूमर निवासी मो. मंजर नाम के एक युवक को बैनर पोस्टर फाड़ते हुए पकड़ा गया है। बताया कि उसे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे रंजना कुमारी के पोस्टर बैनर को फाड़ने के लिए बरारी विधानसभा के ही स्वघोषित प्रत्याशी कुंदन कुमार द्वारा दस हजार रुपये दिए गए थे।
इस काम में उसके साथ स्थानीय अन्य चार लड़के शामिल थे। अभी तक वह 12 बैनर पोस्टरों को फाड़ चुका है। इधर, मामले में स्वघोषित प्रत्याशी कुंदन कुमार से पूछे जाने पर उनका सीधा जवाब था कि इस तरह ओछी मानसिकता वाली राजनीति वे नहीं करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।