Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana 2025: पीएम किसान योजना की लिस्ट से कटा हजारों लाभार्थियों का नाम, कर रहे थे चालाकी

    कटिहार में पीएम किसान सम्मान योजना में गड़बड़ी उजागर हुई है। कृषि विभाग ने 10259 दंपतियों को चिह्नित किया जो साथ में लाभ उठा रहे थे जिनमें से एक का नाम हटाया गया। आजमनगर में कुछ पुरुषों की दो पत्नियां भी लाभ ले रही थीं जिससे पत्नियों के नाम हटाए गए। सबसे ज्यादा मामले अमदाबाद में मिले।

    By Pradeep Gupta Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम किसान योजना की लिस्ट से कटा हजारों लाभार्थियों का नाम, कर रहे थे चालाकी

    प्रदीप गुप्ता, कटिहार। पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Yojana 2025) का लाभ पति संग पत्नी दोनों उठा रहे हैं। कृषि विभाग ने ऐसे ही 10259 दंपत्ति को चिह्नित कर एक का नाम लाभार्थी की सूची से हटा दिया है। वहीं, जिला कृषि विभाग के जांच के क्रम में आजमनगर में पांच ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिसमें एक पति की दो-दो पत्नी इस योजना का लाभ उठा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विभाग ने ऐसे लाभार्थी का नाम योजना से हटाकर सिर्फ पति किसान को इस योजना का लाभ दिया। साथ ही इसकी सूची विभाग को भेजी है। जिले में सबसे अधिक अमदाबाद प्रखंड के 3797 पति और पत्नी दोनों योजना का लाभ उठा रहे थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर 1620 लाभार्थी के साथ कदवा का नाम है। विभाग को मिली शिकायत पर गहन जांच की गई। चिन्हित लाभार्थी का सत्यापन कराया गया। तदुपरांत कार्रवाई की गई है।

    बताना होगा की जिले में 2 लाख 14 हजार 144 निबंधित किसान है। जिसमें जिले में 2 लाख 13 हजार 764 किसान पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है। वहीं, जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 950 आयकरदाता को चिह्नित कर इस याेजना का लाभ देने से रोका गया है। जिसके बाद ऐसे आयकर दाता से पीएम किसान सम्मान निधि मद में लिये राशि वसूली भी कर रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को साल में तीन किस्त में दो-दो हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान करती है।

    पीएम कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ किसान पति या पत्नी में सिर्फ एक ही ले सकते हैं, लेकिन जिले में इस योजना का लाभ पति व पत्नी दोनों ले रहे थे, जबकि पांच ऐसे पाए गए जिसकी पति व उनके दो-दो पत्नियां योजना का लाभ उठा रही थी। ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित कर इस योजना की सूची से नाम हटाकर विभाग को सूची उपलब्ध करा दी गई है। - मिथिलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कटिहार

    कुल लाभुक और पति-पत्नी की संख्या प्रखंडवार

    प्रखंड कुल लाभुक पति-पत्नी
    अमदाबाद 22118 3797
    कदवा 33461 1620
    आजमनगर 22097 1031
    बारसोई 22007 908
    बरारी 17396 736
    समेली 7153 400
    मनिहारी 12997 379
    कोढ़ा 14600 373
    बलरामपुर 14777 353
    प्राणपुर 15385 193
    कुरर्सेला 4963 157
    फलका 8275 115
    डंडखोरा 7808 95
    मनसाही 5322 58
    कटिहार 3325 34
    हसनगंज 2080 10

    आयकर दाता जो पीएम सम्मान निधि उठा रहे थे प्रखंडवार

    प्रखंड संख्या
    अमदाबाद 38
    आजमनगर 89
    बलरामपुर 69
    बरारी 110
    बारसोई 84
    डंडखोरा 36
    फलका 35
    हसनगंज 6
    कदवा 155
    कटिहार 38
    कोढ़ा 81
    कुरसेला 31
    मनिहारी 72
    मनसाही 31
    प्राणपुर 50
    समेली 25