Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Trains: यात्रियों को राहत! कटिहार से हुबली के लिए चलने वाली 2 समर स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा बढ़ा दी है। इनमें एस एस एस हुब्बल्ली जंक्शन-कटिहार और एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी रूट की ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के फेरों को चार से पांच तक बढ़ाया गया है। विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यात्रियों को यात्रा से पहले जानकारी जांचने की सलाह दी गई है।

    By Amar Pratap Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 01 Jun 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अवधि। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटिहार। यात्री भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है। ट्रेन संख्या 07325/07326 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) और ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) की अवधि और सेवाओं को दोनों दिशाओं में चार और पांच फेरे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें मौजूदा सेवा, समय-सारणी, संयोजन और ठहराव की मौजूदा अनुसूची के साथ चलेंगी। बताया कि ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार) समर स्पेशल 28 मई से 18 जून तक प्रत्येक बुधवार को 3.15 बजे एसएसएस हुबली जंक्शन से रवाना होकर तीसरे दिन 2.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) समर स्पेशल 31 मई से 21 जून तक प्रत्येक शनिवार को 2.30 बजे कटिहार से रवाना होकर तीसरे दिन 10.50 बजे एसएसएस हुबली जंक्शन पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 06559 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी) समर स्पेशल 27 मई से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 11.40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होकर चौथे दिन 05.00 बजे नारंगी पहुंचेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06560 (नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) समर स्पेशल 31 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 5.30 बजे नारंगी से रवाना होकर तीसरे दिन 09.45 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी।

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पूसी रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। उन्होंने यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन के विवरण की जांच कर लेने की अपील की है।