Katihar News: कटिहार में पिछले 12 घंटे के भीतर बढ़ा महानंदा का जलस्तर, अधिकारी अलर्ट
महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है। विभाग के अनुसार रविवार को 12 घंटे में डेढ़ मीटर की वृद्धि हुई। महानंदा विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार)। महानंदा के उफान पर होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जबकि महानंदा विभाग के अधिकारी लगातार चौकशी बरत रहे हैं।
बढ़ते जलस्तर के बीच महानंदा विभाग के अधिकारी महानंदा नदी के बढ़ते एक्टिविटीज पर पैनी नजर रखे हुए हैं। विभागीय सूत्र की माने तो महानंदा नदी में जलस्तर बढ़ने का यह सिलसिला इसी तरह से अभी जारी रहेगा।
नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ने का सिलसिला तत्काल मौसम के अनुसार जारी रहेगा। वहीं, आजमनगर प्रखंड क्षेत्रों में अब तक बहुत कम बारिश हुई है।
बताया जाता है कि जिस दिन नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश होती है, अचानक महानंदा का जलस्तर में उछाल आ जाता है। इस बाबत महानंदा विभाग के अधिकारी काफी चौकशी बरत रहे हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार रविवार के दिन 12 घंटे के भीतर महानंदा नदी में जमीनी लेवल से डेढ़ मीटर जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।
बाढ़ नियंत्रण सबडिवीजन सालमारी स्थित आजमनगर के स्पर संख्या 56 के निकट 30 सेंटीमीटर वृद्धि धबोल गांव के निकट 25 सेंटीमीटर वृद्धि हुई है।
फ्लैट कंट्रोल के एसडीओ द्वारा यह जानकारी दिया गया सूत्रों के अनुसार अगले 24 घंटे तक इसी प्रकार महानंदा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने की संभावनाएं जताई जा रही है।
महानंदा विभाग के अधिकारी आजमनगर में कैंप कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार 24 घंटा विभागीय कर्मी महानंदा के घटते बढ़ते जल स्तर पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।