कटिहार में अवैध खनन को लेकर एक्शन में पुलिस विभाग, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त
कटिहार के प्राणपुर में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त किया। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर जेसीबी को लाने में पुलिस को कठिनाई हुई। अमदाबाद प्राणपुर रोशना आजमनगर बलरामपुर आदि प्रखंड में बड़े पैमाने पर मिट्टी की कटाई की जा रही है।
संवाद सूत्र, प्राणपुर/ कटिहार। अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई का डंडा शनिवार को चला। रोशना थाना पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को लाल चौक के समीप से पकड़ा।
मिट्टी लदा ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाने लेकर पहुंच गई। किंतु जेसीबी को ग्रामीणों ने रोक दिया। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने, तब दो पुलिस कर्मी को वहीं तैनात कर जेसीबी को मौके पर ही छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों का विरोध माफिया की मनसूबे को भी दर्शा रहा है। बाद में काफी मशक्कत के उपरांत जब्त जेसीबी को पुलिस ला पाई। बहरहाल, देर से ही सही लेकिन पुलिस की आंखें खुली और अवैध खनन पर कार्रवाई की शुरूआत हुई।
दैनिक जागरण में 23 मई को बिहार को राजस्व का चूना, बंगाल में भर रहे टैक्स शीर्षक के साथ मिट्टी खनन पर खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें बताया गया था कि बिहार से मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर राजस्व की चोरी कर बंगाल मे ईंट भट्टा सप्लाई किया जा रहा हैं।
खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आई और अवैध खनन रोकथाम को लेकर सख्ती की गई है। हालांकि, यह सख्ती कब तक यूं ही बरकरार रहेगी यह वक्त ही बतायेगा।
बता दें कि अमदाबाद, प्राणपुर, रोशना, आजमनगर, बलरामपुर आदि प्रखंड में बड़े पैमाने पर मिट्टी की कटाई की जा रही है। अमदाबाद के चौकिया पहाड़पुर के समीप अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर बंगाल के ईंट भट्टों तक भेजा जा रहा है।
अन्य स्थानों पर मिट्टी का खनन कर स्थानीय बाजारों में बेची जाती है। बलरामपुर प्रखंड के शरीफनगर, महिशाल, लुत्तीपुर, किरोरा, बिजौल, भिमियाल में अवैध मिट्टी का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।
बलरामपुर में मिट्टी का अवैध खनन कर स्थानीय ईंट भट्ठों में ही खपाया जाता है। बलरामपुर के ईंट भट्ठों में तैयार ईंट को पश्चिम बंगाल तक बेची जा रही है।
रोशना थाना क्षेत्र के महानदी नदी ब्रिज के नीचे, इंग्लिश, खोजाटीह हाट, रोशना तटबंध व प्राणुपर के कोहनिया पंचायत, भरत कोल, इमाम नगर आदि स्थानों पर खनन हो रहा है। इन प्रखंडों से बंगाल की सीमा की दूरी अधिकतम दस से 15 किलोमीटर बताई जाती हैं।
लाल चौक सहित विभिन्न जगहों से मिट्टी की अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ा गया है। जिसकी जानकारी खनन विभाग को दिया हैं। जब्त ट्रैक्टर व जेसीबी पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। - मौसम कुमारी, रोशना थानाध्यक्ष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।