Katihar News: अवैध खनन से महानंदा में बन रहा 'मौत' का कुआं, हर साल दर्जनों परिवार होते विस्थापित
कटिहार जिले के कदवा प्रखंड में महानंदा नदी के किनारे अवैध खनन से मौत के कुएं बन रहे हैं जो बाढ़ में जानलेवा साबित होंगे। हर साल कई लोग डूबकर मरते हैं और कई परिवार विस्थापित होते हैं। प्रशासन कार्रवाई करता है लेकिन खनन फिर शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों से सूचना देने की अपील की गई है।
हर वर्ष दर्जनों परिवार होते विस्थापित
तटबंध के अंदर के लोग मछली मार भरते पेट
कार्रवाई पर रुकता खनन, फिर कुछ दिन बाद पुरानी स्थिति
अवैध खनन के विरुद्ध बराबर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। इस प्रकार की अवैध कार्य की सूचना स्थानीय लोग दें। उस पर कार्रवाई निश्चित होगी। - मयंक आशुतोष आनंद अंचलाधिकारी, कदवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।