Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar IAS Officer: डीएम ने आधी रात तक लगाई क्लास, इस वजह से अधिकारियों को नहीं सोने दिया

    कटिहार में आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम की सख्ती के बाद रैंकिंग में सुधार हुआ है। पहले 21वें स्थान पर था अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। लक्ष्य पूरा न होने पर शिविर की तिथि 30 मई तक बढ़ाई गई है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है।

    By Rajeev Choudhary Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 29 May 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    डीएम ने आधी रात तक लगाई क्लास, आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य पूर्ति का दिया टास्क

    संवाद सूत्र, कटिहार। आयुष्मान कार्ड निर्माण के प्रति सुस्ती और औपचारिकता की पोल विभागी रिपोर्ट ने खोल दी है। कल तक आयुष्मान कार्ड निर्माण में सूबे में 21 स्थान पर रहने वाला जिले की रैंकिंग गुरुवार को चौथे स्थान पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम मनेष कुमार मीणा ने बुधवार देर रात तक संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्लास लगाई और इसका रिजल्ट गुरुवार को रैंकिंग उछाल के रूप में सामने आ गया।

    दरअसल, आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य हासिल करने में स्वास्थ्य विभाग पिछले तीन दिनों से हांफ रहा था। इससे नाराज डीएम ने बुधवार की आधी रात तक संबंधितों की जमकर क्लास व फटकार लगाई। लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का टास्क दिया।

    शहर से लेकर प्रखंड स्तर तक के स्वास्थ्य कर्मी आयुष्मान कार्ड निर्माण में दिन रात एक कर दिए हैं। आयुष्मान कार्ड निर्माण में शिथिलता की एक और बड़ी वजह आयुष्मान कार्ड के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिजीत पांडेय की कार्यशैली बताई जाती है।

    बताया गया है कि करीब सात सौ आशा कर्मियों की ऑपरेटर आईडी डीपीसी नहीं बना पाए। नतीजतन ये आशा काम नहीं कर पाई।

    बताया यह भी गया है कि जिले के विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित कर तीन दिन में दो लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य रखा था, लेकिन तीन दिन में लक्ष्य महज 14 फीसद यानि 28 हजार ही कार्ड बनाया जा सका। लिहाजा, आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर शिविर की तिथि बढ़ाई गई है। अब 30 मई तक आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित होगें।

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देशित किया है कि 30 मई तक जिले में अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण हो। कोई भी इस कार्ड से वंचित ना रहे। निर्माण कार्य में सुस्ती बरतने पर कार्रवाई तय हैं। आज डीएम के पहल पर जिला पूरे सूबे में आयुष्मान कार्ड निर्माण में चौथी रैंकिंग पर पहुंच पाया है। - डॉ. किसलय कुमार, प्रभारी डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, कटिहार।