Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में शिक्षा अधिकारियों पर गिरी गाज, आधा दर्जन BEO और लेखा सहायकों के वेतन पर लगी रोक

    कटिहार जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आधा दर्जन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और लेखा सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। अगस्त माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मागा गया है। ई-शिक्षा कोष पर छात्रों के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया जिसे लापरवाही मानते हुए दो दिन में जवाब देने का निर्देश दिया गया। यह कार्रवाई बारसोई कदवा मनिहारी आजमनगर अमदाबाद और कटिहार में हुई है।

    By Ashish Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    आधा दर्जन बीईओ व लेखा सहायकों के वेतन पर लगी रोक

    संवाद सहयोगी, कटिहार। जिले के आधा दर्जन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और लेखा सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने अगस्त माह का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

    जिन प्रखंडों पर कार्रवाई की गई है, उनमें बारसोई, कदवा, मनिहारी, आजमनगर, अमदाबाद और कटिहार शामिल हैं।

    ई-शिक्षा कोष पर छात्रों की आंकड़ें प्रविष्टि में एक हजार से अधिक का अंतर पाया गया है, जिसे डीईओ ने लापरवाही मानते हुए दो दिन के भीतर जवाब देने और कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। 

    समग्र शिक्षा अभियान के तहत ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्रों का विवरण 20 अगस्त 2025 तक अपलोड करने का आदेश दिया गया था, लेकिन 25 अगस्त की समीक्षा में पाया गया कि इन प्रखंडों में यू-डायस 2024-25 की तुलना में ई-शिक्षा कोष 2025-26 में एक हजार से अधिक छात्रों की प्रविष्टि कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार निर्देशित करने के बावजूद प्रखंड स्तर पर अपेक्षित कैंप लगाकर छात्र प्रविष्टि कार्य नहीं किया गया, जो उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है।

    डीईओ ने कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है। इन प्रखंडों में पाया गया अंतर कटिहार नगर प्रखंड में 2631, अमदाबाद में 1918, आजमनगर में 2068, मनिहारी में 1347, बारसोई में 1185 और कदवा में 1397 छात्रों का अंतर दर्ज हुआ है।