1 महीने में 1 ही स्कूल से 35 पंखे चोरी, कुछ ही दूरी पर DM और SP का ऑफिस; हैरान करने वाला मामला
कटिहार के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में एक महीने में 35 पंखे चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक ने छह बार थाने में शिकायत दर्ज कराई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विद्यालय में चाहरदीवारी होने के बावजूद चोर दीवार फांदकर पंखे चुरा रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों को बिना पंखे के पढ़ना होगा। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
विद्यालय में चोरी और शिकायत तिथिवार
-
29 अप्रैल 25: छह पंखे की चोरी। 3 0 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई। -
06 मई 2025: दो पंखे की चोरी। सात मई को थाने में शिकायत। -
12 मई 25: छह पंखे की चोरी। 13 मई को शिकायत। -
18 मई 25: सात पंखे की चोरी। 19 मई को शिकायत। -
22 मई 25: दो पंखे की चोरी। 23 मई को शिकायत। -
25 मई 25: चार पंखे की चोरी। 26 को शिकायत।
30 अप्रैल से 26 मई तक नियमित रूप से मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में चोरों का आतंक है। इस दौरान विभिन्न वर्ग कक्ष से 35 पंखे की चोरी की गई है। छह बार चोरी की गई है और छह बार थाने में शिकायत दर्ज कराया गया हैं। - सुबोध प्रसाद, प्राचार्य मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी
विद्यालय में चोरी का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित थानेदार को मामले के निष्पादन को लेकर निर्देशित किया गया है। - वैभव शर्मा, एसपी कटिहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।