Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 महीने में 1 ही स्कूल से 35 पंखे चोरी, कुछ ही दूरी पर DM और SP का ऑफिस; हैरान करने वाला मामला

    कटिहार के मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में एक महीने में 35 पंखे चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक ने छह बार थाने में शिकायत दर्ज कराई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विद्यालय में चाहरदीवारी होने के बावजूद चोर दीवार फांदकर पंखे चुरा रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों को बिना पंखे के पढ़ना होगा। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

    By Rajeev Choudhary Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:46 PM (IST)
    Hero Image
    1 महीने में 1 ही स्कूल से 35 पंखे चोरी, कुछ ही दूरी पर DM और SP का ऑफिस

    संवाद सूत्र, कटिहार। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी को चोरों की नजर लग गई। एक महीने के अंदर इस विद्यालय के 35 पंखे की चोरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद ने चोरी को लेकर सहायक थाना में छह बार केस दर्ज कराया गया। बावजूद पुलिस अब तक चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी है।

    लिहाजा, गर्मी की छुट्टी के उपरांत बच्चे उमस भरी गर्मी के बीच पठन पाठन करने को विवश होगें। आश्चर्य की बात यह कि विद्यालय में चाहरदीवारी से घिरी है। अगल-बगल सघन आबादी भी है। बावजूद लगातार चोरी की घटना का शिकार हो रहा है।

    प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर दिवारी फांदकर कक्ष वर्ग का ताला तोड़कर अबतक 35 पंखे की चोरी कर चुका है। उसका कार्यालय इसके प्रकोप से अभी बचा है। हर वर्ग कक्ष में चार-चार पंखे लगे थे।

    विद्यालय में चोरी और शिकायत तिथिवार

    • 29 अप्रैल 25: छह पंखे की चोरी।  3 0 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई।
    • 06 मई 2025: दो पंखे की चोरी। सात मई को थाने में शिकायत।
    • 12 मई 25: छह पंखे की चोरी। 13 मई को शिकायत। 
    • 18 मई 25: सात पंखे की चोरी। 19 मई को शिकायत।
    • 22 मई 25: दो पंखे की चोरी। 23 मई को शिकायत।
    • 25 मई 25: चार पंखे की चोरी। 26 को शिकायत।

    30 अप्रैल से 26 मई तक नियमित रूप से मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में चोरों का आतंक है। इस दौरान विभिन्न वर्ग कक्ष से 35 पंखे की चोरी की गई है। छह बार चोरी की गई है और छह बार थाने में शिकायत दर्ज कराया गया हैं। सुबोध प्रसाद, प्राचार्य मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी

    विद्यालय में चोरी का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित थानेदार को मामले के निष्पादन को लेकर निर्देशित किया गया है। वैभव शर्मा,  एसपी कटिहार