Bihar Government: राजस्व विभाग में हड़कंप, 7 कर्मचारियों पर गिरी गाज; इस एक गलती पर हो गए सस्पेंड
कटिहार जिले के कोढ़ा अंचल में सात राजस्व कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के कारण निलंबित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में रंजीत कुमार ममता चौधरी समेत कई कर्मचारी शामिल हैं। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय कटिहार अनुमंडल कार्यालय निर्धारित किया गया है।
संवाद सूत्र, कोलासी (कटिहार)। जिले के कोढ़ा अंचल के सात राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इन्हें निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है। यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में की गई है। ये सभी लंबे समय से सामूहिक अवकाश पर थे।
निलंबित होने वाले राजस्व कर्मचारियों में रंजीत कुमार, ममता चौधरी, संजीव कुमार, अभिजीत आनंद, मो. फैज अकरम, सरोज कुमार ठाकुर तथा विकास कुमार शामिल हैं।
बताया गया है कि 15 मई को सभी अवकाश पर रहने वाले कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे अपराह्न 5:00 बजे तक अपने कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से योगदान करें। बावजूद कोढ़ा के अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, इन कर्मचारियों ने योगदान नहीं दिया।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कार्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की। साथ ही इनका मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय कटिहार निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता और महंगाई भत्ता मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।