Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म जिला जहानाबाद का हुआ ऑडिशन, प्रतिभागियों में उत्साह

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Aug 2019 09:07 PM (IST)

    कटिहार सुप्रसिद्ध पराग फिल्म के बैनर तले बनने वाली हिदी फिल्म जिला जहानाबाद का ऑडिशन मि

    फिल्म जिला जहानाबाद का हुआ ऑडिशन, प्रतिभागियों में उत्साह

    कटिहार : सुप्रसिद्ध पराग फिल्म के बैनर तले बनने वाली हिदी फिल्म जिला जहानाबाद का ऑडिशन मिरचाईबाड़ी स्थित होटल प्रेम पैराडाइज में हुआ। ऑडिशन में फिल्म के निर्माता-निर्देशक पी राजकुमार, लेखक राजीव झा, निवर्तमान फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर कलाकार एवं गायक सचित कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय, जिला सचिव राकेश यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। फिल्म के ऑडिशन में स्थानीय कलाकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं कहा कि कटिहार जैसे जगह में किसी फिल्म का ऑडिशन होना काफी उत्साहव‌र्द्धक है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक पी राजकुमार ने कहा कि विधायक पूनम पासवान एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय से उनकी निजी संबंध है और कटिहार में इनलोगों के आग्रह पर ही स्थानीय कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से ऑडिशन लिया जा रहा है। ऑडिशन में जितने भी प्रतिभागियों ने भाग लिया है उसका अंतिम निर्णय पटना में होगा। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिग कटिहार के इलाकों में भी की जाएगी। इस फिल्म में संगीतकार रोहित स्वराज एवं गीतकार विनय हैं। मौके पर मनोज प्रभाकर, गौतम झा, बास्की यादव, दिलीप मिश्रा सहित काफी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें