Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ सूत्री मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Feb 2019 09:23 PM (IST)

    कटिहार। प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ...और पढ़ें

    Hero Image
    नौ सूत्री मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

    कटिहार। प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय उर्फ पप्पू राय के नेतृत्व में नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर बलरामपुर विधायक महबूब आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे। धरना के माध्यम से बासगीत पर्चा, राशन कार्ड एवं वृद्धा पेंशन, लाल कार्ड भूदान एवं बंदोबस्ती जमीन पर सरकारी घोषणा के अनुसार दखल दिलाने, सिकमी बटाई जमीन पर निर्धारित कानून लागू करने, स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत थाना एवं प्रखंड कार्यालय में आम नागरिकों के लिए शौचालय निर्माण कराने, अवैध वसूली पर रोक लगाने, आदिवासी संथाल एवं उनकी मातृभाषा की पढ़ाई विद्यालयों में लागू करने, सूची में शामिल किसान जाति को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, पटवन हेतु बिजली मुफ्त देने, कृषि ऋण माफ करने, जलकर विवाद का झूठा मुकदमा वापस लेने सहित अन्य मांगे प्रमुख थी। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सूबे में अपराध चरम पर है लेकिन सरकार मौन है। सरकारी योजनाओं में घपला थमने का नाम नहीं ले रही है। कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मु. मूसा, अशोक ऋषि, असगर अली, संग्राम हेम्ब्रम, पप्पू उरांव, रामरूप उरांव, महेंद्र उरांव, अयोध्या ऋषि, सुधीर ऋषि, दयानंद ऋषि, रानी देवी, विपिन ऋषि, अजय मंडल, प्रकाश कुमार मंडल, सुजीत मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें