जीएम आज पहुंचेंगे कटिहार, अधिकारियों ने किया स्टेशन का निरीक्षण
कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय के प्रस्तावित दौरे को लेकर बुधवार
कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय के प्रस्तावित दौरे को लेकर बुधवार को सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम द्वारा कटिहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। देर शाम तक चले इस निरीक्षण में फूड स्टॉलों पर बिक रहे खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जांच की गई। इस क्रम में वेंडरों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने कहा कि यात्री सुविधाएं रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कटिहार में नई पिट लाइन, सिक लाइन, लिफ्ट आदि का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जीएम संजीव रॉय स्टेशन का निरीक्षण और चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेंगे। अधिकारियों की टीम ने स्टेशन परिसर पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया।अधिकारियों की टीम में डीसीएम अमर मोहन ठाकुर, सीएमआई अशोक कुमार ¨सह और जितेंद्र ¨सह आदि शामिल थे। बता दें कि नौ अगस्त को जीएम यहां पहुंचेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।