समग्र गव्य विकास योजना के लिए 16 से लिए जाएंगे आवेदन
कटिहार। पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर सरकार लगातार पहल कर रही है। इसको लेकर
कटिहार। पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर सरकार लगातार पहल कर रही है। इसको लेकर समग्र गव्य विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में डेयरी स्थापन को लेकर योजना का लाभ लेने के लिए 16 अगस्त से 11 सितंबर तक आवेदन लिया जाएगा। जिला गव्य विकास कार्यालय में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 75 फीसदी तक अनुदान का प्रावधान है। इसके लिए योग्य आवेदक दो प्रति में तय समय के भीतर जिला गव्य विकास कार्यालय में आवेदन जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में दो दूधारु पशु के लिए सामान्य वर्ग के एक सौ, एससी वर्ग के 15 व एसटी वर्ग के सात, जबकि चार दुधारु पशु के लिए सामान्य वर्ग के 19, एससी वर्ग के पांच, छह दूधारु पशु के लिए सामान्य वर्ग के 10, एससी वर्ग के दो जबकि 10 दुधारु पशु के लिए सामान्य वर्ग के आठ एवं एससी वर्ग के एक लाभुक का चयन करने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना का लाभ लेने के लिए तय आवेदन पत्र में आधार कार्ड, जमीन की लगान रसीद, एलपीसी, स्वलागत के लिए बैंक में जमा धनराशि का प्रमाण, फोटो आदि कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विभाग की वेबसाइट से भी आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं आवेदन जमा कराने की बात कही। कहा कि योजना में पूर्ण पारदर्शीता बरतकर योग्य लाभुकों का चयन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।