Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वर्ण परियोजना के तहत राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे सुसज्जित यात्री हितैषी कोच

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 06:24 AM (IST)

    कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने स्वर्ण परियोजना के तहत कटिहार होकर परिचालित अगरतला

    स्वर्ण परियोजना के तहत राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे सुसज्जित यात्री हितैषी कोच

    कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने स्वर्ण परियोजना के तहत कटिहार होकर परिचालित अगरतला-आनंद विहार ट्रेन संख्या 20501/02 राजधानी एक्सप्रेस को उन्नत बनाया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा स्वर्ण योजना अंतर्गत राजधानी एवं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा को उन्नत बनाया जाएगा। इस संबंध में एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत हाउसकीपिग, ट्रेन परिचालन में समय की पाबंदी, ऑनबोर्ड मनोरंजन, सुरक्षा, रेलकर्मियों के व्यवहार, खान पान, शौचालय, लीनेन तथा ऑनबोर्ड स्वच्छता 10 मुख्य बिदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने परियोजना के अंतर्गत अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के आराम के लिए नए मानक के अनुरूप चालू रैकों में सुंदर एवं यात्री हितैषी कोच के भीतरी हिस्सों को विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत कोच के गैंग वे, डोर वे तथा भीतरी हिस्से को विनायल रैपिग द्वारा उन्नत बनाया गया है। यात्रियों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सभी कोच में खिड़की के शीशे पर वन वे विजन फिल्म लगाई गई है। सभी कोच में एक्रेलिक शीट पर ट्रेन टाइम टेबल तथा यूनिफाइड इंस्ट्रक्शन बोर्ड का प्रावधान किया गया है। प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में लाइटिग इफेक्ट के साथ हेरीटेज फोटो रहेगी। प्रथम श्रेणी एसी एवं द्वितीय श्रेणी एसी कोच के पश्चिमी तरीके के शौचालय में टॉयलेट शीट कवर डिस्पेंशन का लगाया जाएगा। यात्रियों के ऑनबोर्ड मनोरंजन के लिए सभी कोच में फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट उपकरण उपलब्ध कराया गया है। स्वर्ण परियोजना के तहत एनजेपी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़-गुवाहाटी-नाहरलगून शताब्दी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को अगले माह तक उन्नत बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें