Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेशपुर में पौधारोपण को लेकर दिखा उत्साह

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 06:27 PM (IST)

    कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में दैनिक जागरण के पौधारोपण अभियान को खूब सहयोग मिल रहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में दैनिक जागरण के पौधारोपण अभियान को खूब सहयोग मिल रहा है। मूसलाधार बारिश में भी लोग इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। प्रखंड के महेशपुर पंचायत में मुखिया नीलम ¨सह व मुखिया प्रतिनिधि अक्षय ¨सह ने पौधरोपण कर एक करोड़ पौधारोपण अभियान में अपना सहयोग दिया। इस दौरान अब्दुल मनान, मसि आलम, संजय ¨सह, ललिता देवी, जुबेर आलम, विजय विश्वास सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित थे। छायादार पेड़ लगा मुखिया नीलम ¨सह ने इस अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही और सामाजिक सरोकार से जुड़ी समस्याओं के मुद्दों को ले आगे बढ़ने के लिए दैनिक जागरण परिवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में भी पेड़-पौधों में ईश्वर के निवास रहने की बात कही गयी है। पेड़-पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। शहरीकरण के इस दौर में पेड़ों की हो रही कटाई से पेड़ों की संख्या काफी कम ही गयी है। इससे पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जागरण की पहल काबिले तारीफ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि अक्षय ¨सह ने भी जागरण परिवार की इस अभियान की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें